LIVE: शिवसेना और कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म, उद्धव ठाकरे ने कहा- सब सही चल रहा है, चर्चा जारी है

Background
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजनीतिक पार्टियां किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची. बीजेपी के इनकार के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिश की, लेकिन सरकार नहीं बन पाई. अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है. शिवसेना राष्ट्रपति शासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. जिसपर आज ही सुनवाई हो सकती है. हालांकि अभी भी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने की कोशिशें जारी हैं.
राष्ट्रपति शासन के बाद विधानसभा निलंबित अवस्था में है. जानकारों के मुताबिक, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन भले ही लागू हो गया हो लेकिन राष्ट्रपति शासन के जरिए विधानसभा को सिर्फ सस्पेंड/निलंबित रखा गया है. इसका मतलब यह हुआ कि जब भी कोई पार्टी बहुमत का दावा कर राज्यपाल को पूरी लिस्ट सौंपेगी तो उसके बाद उसको मौका दिया जा सकता है. इसी के मद्देनजर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी सरकार बनाने के प्रयास में जुट गई है. महाराष्ट्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
‘सामना’ में शिवसेना ने लिखा- ‘BJP को 15 दिन, हमें 24 घंटे मिले, ये व्यवस्था का दुरुपयोग और मनमानी’
महाराष्ट्र; शिवसेना की अर्जी पर SC में सुनवाई संभव, कांग्रेस-NCP में अभी तक नहीं बनी बात
कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए 17 विधायक उपचुनाव लड़ सकते हैं या नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
ब्राजील में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, पुतिन-जिनपिंग से भी होगी मुलाकात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























