जयललिता: एक क्लिक में पढ़ें सुबह से शाम तक का पूरा अपडेट

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत और बिगड़ गई है. सोमवार दोपहर में अपोलो अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि अस्पताल की पूरी कोशिश के बावजूद उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. इससे पहले भी दिन में करीब 12 बजे अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी सुबिहा विश्वनाथन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके कहा कि जयललिता की हालत बेहद नाजुक हो गई है. जयललिता को कृत्रिम तरीके से सांस दी जा रही है और उन्हें एक्स्ट्राकोरपोरियल मैम्ब्रेन आक्सीजीनेशन (ECMO ) पर रखा गया है.
जयललिता को कल शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके तुरंत उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. उनके नाजुक हालत की खबर फैलते ही चेन्नई में अपोलो हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में अम्मा के समर्थक जमा हो गए. पूरी रात से लेकर अब तक समर्थक अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते दिख रहे हैं. बीते ढ़ाई महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जयललिता भर्ती हैं.
LIVE UPDATE:
# हमारी पूरी कोशिश के बावजूद जयललिता की हालत बेहद नाज़ुक: अपोलो अस्पताल
# सीनियर नेता वाइको जयललिता की सेहत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे
#अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी सुबिहा विश्वनाथन ने एक बयान में बताया कि जयललिता की हालत लगातार बेहद गंभीर बनी हुई है और वह ईसीएमओ और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं.@mdmkiw वइको मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत की जानकारी लेने अपोलो अस्पताल पहुंचे। @abpnewshindi pic.twitter.com/8CtDUVYAYS
— Pinky Rajpurohit (@Madrassan) December 5, 2016
# अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी सुबिहा विश्वनाथन ने एक बयान में बताया कि जयललिता की हालत 'लगातार बेहद गंभीर बनी हुई है और वह ईसीएमओ और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं. ' उन्होंने बताया, ''माननीय मुख्यमंत्री का इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी गहन निगरानी कर रही है.'' # तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत नाजुक बनी हुई है # जयललिता को कृत्रिम तरीके से सांस दी जा रही है, उन्हें ECMO सपोर्ट पर रखा गया है # लंदन के डॉक्टर से भी सलाह ली जा रही है # केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि जयलिलात के लिए एम्स के डॉक्टरों की टीम चेन्नई भेजी जा रही है # जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद समर्थकों में शोक की लहर, अस्पताल के बाहर रोती दिखीं महिलाएं # तमिलनाडु के प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर में जयललिता के जल्द ठीक होने के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई, कई पुजारियों ने मिलकर पूजा संपन्न कराया # 22 सितंबर को जयललिलता को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लगभग दो महीने आईसीयू में रहने के बाद उनके सेहत में सुधार की खबर आई थी. लेकिन फिर अचानक कल उन्हें दिल का दौरा पड़ गया
# रात में अपोलो अस्पताल में ही हुई तमिलनाडु कैबिनेट की बैठक, राज्यपाल विद्यासागर राव ने अस्पताल में जाकर जाना जयललिता का हाल. जयललिता से नहीं मिल पाए राज्यपाल. दिल्ली से जयललिता के सांसदों को चेन्नई बुलाया गया जयललिता की सेहत नाज़ुक: रात भर समर्थकों का जमावड़ा अस्पताल के बाहर रहा। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी। pic.twitter.com/nfNmuLHgZa — Pinky Rajpurohit (@Madrassan) December 5, 2016अपोलो अस्पताल ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि रविवार शाम के पांच बजे जयललिता को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया. अस्पताल के मुताबिक उनका इलाज किया जा रहा है, विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. इससे पहले 22 सितंबर को उन्हें बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो लगभग दो महीने आईसीयू में रहीं थीं. इस बीच अपोलो के क़रीब लोग जमा होने लगे हैं जिसको देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.
Chennai: Barricading, Police deployment as huge crowd gathers outside Apollo hospital where Tamil Nadu CM #Jayalalithaa is admitted. pic.twitter.com/hxj0a52RIt — ANI (@ANI_news) December 5, 2016
अपोलो अस्पताल से बयान आने के तुरंत बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से बातचीत की और जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. राव महाराष्ट्र के भी राज्यपाल हैं. वह इस बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद मुंबई से चेन्नई के लिए रवाना हुए और चेन्नई पहुंचने के बाद अपोलो अस्पताल पहुंचे.
मंत्री और शीर्ष पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हालात पर अनौपचारिक विचार-विमर्श किया. अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहां 68 वर्षीय ‘अम्मा’ के हजारों समर्थक और अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता इस खबर को सुनने के बाद जमा हो गए.
समूचे राज्य में पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है और सभी पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वे सुबह तक अपने-अपने थाने में रिपोर्ट करें.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक प्रमुख एम करणानिधि, उनके पुत्र और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
इससे पहले दिन में अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सी पोन्नैयन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एम्स के चिकित्सकों ने कल अस्पताल में जयललिता को देखा और उनके :जयललिता के: स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्होंने हमारे साथ अच्छी खबर साझा की कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो गई हैं.’’ पोन्नैयन ने कहा कि मुख्यमंत्री शारीरिक व्यायाम कर रही हैं, फिजियोथेरेपी करा रही हैं और खुद से खाना खा रही हैं. इसके अलावा वह अधिकारियों को सरकार और पार्टी की गतिविधियों से संबंधित मुद्दों पर परामर्श दे रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























