कोलकाता: जगमहोन डालमिया की बेटी और TMC विधायक वैशाली ने कहा- प्रधानमंत्री बाहरी कैसे हो सकते हैं
बाली विधानसभा से टीएमसी की विधायक वैशाली डालमिया ने कहा है कि ये दुख की बात है कि प्रधानमंत्री को भी कुछ लोग बाहरी कहते हैं. देश के प्रधान हैं, देश तो एक ही है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां अभी से ही तेज़ हो चुकी हैं. तृणमूल कांग्रेस की विधायक और जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया ने बंगाल में टीएमसी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाहरी कहे जाने का विरोध किया है.
एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में बाली विधानसभा से टीएमसी की विधायक वैशाली डालमिया ने कहा है, "ये दुख की बात है कि प्रधानमंत्री को भी कुछ लोग बाहरी कहते हैं. देश के प्रधान हैं, देश तो एक ही है. अगर इतने बड़े किसी को लोग बाहरी कह सकते हैं, तो फिर में तो कुछ भी नहीं."
गौरतलब है कि ममता बनर्जी समेत टीएमसी के नेता इन दिनों बीजेपी के नेताओं को बाहरी कहकर और बीजेपी पार्टी को बंगाल के बाहर की पार्टी कहकर संबोधित कर रहे हैं. हालांकि अब पार्टी की एमएलए ने ही इसका विरोध किया है. वैशाली डालमिया ने आरोप लगाया है कि तृणमूल के ही कुछ नेता उनको भी बाहरी कहकर परेशान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























