वायरल सच: क्या 62 डिग्री तापमान में कुवैत में पेड़ जल गया?
पेड़ से निकली चिंगारी सड़क पर गिरती नजर आती है. कुवैत में 62 डिग्री तापमान की गवाही के तौर पर सोशल मीडिया में और भी तस्वीरें भी मौजूद हैं.

नई दिल्ली: देश में इस वक्त हर कोई गर्मी से परेशान है. इस बीच सोशल मीडिया पर पहुंचा एक वीडियो गर्मी की हदें पार करने का दावा कर रहा है. दावा किया जा रहा है कुवैत में 62 डिग्री तापमान पहुंच गया जिसकी वजह से ये पेड़ जल उठे.
क्या दिख रहा है वीडियो? 1 मिनट 36 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत सड़क किनारे खजूर के पेड़ से होती है. एक पेड़ में अचानक आग लगती है और धीरे धीरे पूरा पेड़ इस आग की चपेट में आ जाता है. पेड़ से निकली चिंगारी सड़क पर गिरती नजर आती है. कुवैत में 62 डिग्री तापमान की गवाही के तौर पर सोशल मीडिया में और भी तस्वीरें भी मौजूद हैं.
क्या सड़क किनारे पेड़ सूरज से बरसती आग की वजह से जलने लगते हैं? एबीपी न्यूज़ ने वायरल मैसेज की पड़ताल की. सबसे पहले हम कुवैत के मौसम विभाग की वेबसाइट www.met.gov.kw पर पहुंचे. कुवैत के मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक इस हफ्ते कुवैत का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की जानकारी दी गई थी, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई थी. वेबसाइट के मुताबिक कुवैत में फिलहाल तापमान 50 डिग्री को भी नहीं छू रहा, 62 डिग्री तो दूर की बात है.
क्या बीते दिनों पारा 62 डिग्री तक पहुंचा? इस सवाल के जवाब के लिए हम weather.com वेबसाइट पर गए जो दुनिया भर के शहरों के मौसम का लेखा-जोखा रखती है. वेबसाइट पर हमने कुवैत में मार्च से मई तक के तापमान की जांच की. हमारी जांच में पता चला कि मार्च से लेकर मई तक एक भी दिन कुवैत का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं गया.
क्या कुवैत में कभी भी तापमान 62 डिग्री तक पहुंचा है ? कुवैत टाइम्स में छपे एक इंटरव्यू फिंतास वेदर ऑबजरवेट्री के प्रमुख अदेल अल-सादौन के मुताबिक ये झूठी खबर है, कुवैत के इतिहास में अधिकतम तापमान 52 डिग्री सेल्सियस रहा है. कुवैत का तापमान कभी भी 62 डिग्री नहीं पहुंचा है.
वायरल वीडियो कहां का है? इंटरनेट पर काफी मशक्कत के बाद पता चला कि ये वीडियो कुवैत का नहीं है. वायरल वीडियो सऊदी अरब के एक शहर मदीना का है, जहां साल 2017 में बिजली गिरने से इस पेड़ में आग लगी थी. इसलिए हमारी पड़ताल में 62 डिग्री तापमान में कुवैत के पेड़ जल जाने का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























