तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में जीती BJP, भगवा ने ढहा दिया 40 साल पुराना लेफ्ट का किला, PM मोदी ने दी बधाई
PM Modi on Kerala Win: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के निकाय चुनाव में भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए राज्य का लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है और उन्हें बधाई भी दी है.

केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी ने चार दशकों से तक लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) का किला रहे तिरुवनंतपुरम में भगवा फहरा दिया है. केरल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के इस प्रदर्शन ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
PM मोदी ने केरल के लोगों का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 दिसंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर तिरुवनंतपुरम के लोगों का चुनाव में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा, “केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को वोट देने वाले मैं राज्य के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. केरल अब UDF और LDF से ऊब चुका है. राज्य के लोग अब एनडीए को ही एकमात्र ऐसा विकल्प मानते हैं, जो सुशासन दे सकता है और सभी के लिए अवसरों से भरपूर विकसित केरलम का निर्माण कर सकता है.”
My gratitude to the people across Kerala who voted for BJP and NDA candidates in the local body polls in the state. Kerala is fed up of UDF and LDF. They see NDA as the only option that can deliver on good governance and build a #VikasitaKeralam with opportunities for all.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-NDA को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक मोड़ है. लोगों को पूरा भरोसा है कि राज्य की विकास की आकांक्षाओं को सिर्फ हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारी पार्टी इस वाब्रेंट शहर के विकास के लिए पूरा काम करेगी और लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग को बेहतर बनाएगी.”
भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने दी बधाई
My gratitude to all hardworking BJP Karyakartas who have worked among the people, which has ensured a spectacular result in the Thiruvananthapuram Corporation. Today is a day to recall the work and struggles of generations of Karyakartas in Kerala, who worked at the grassroots,…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
इसके साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार चुनावी नतीजा सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच काम करने वाले सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं और बधाई देता हूं. आज का दिन केरल में कई पीढ़ियों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे उन कार्यकर्ताओं की मेहनत और संघर्ष को याद करने का है, जिनकी बदौलत आज यह नतीजा संभव हो सका है.” उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं और हमें उन पर गर्व है.
केरल में लेफ्ट को लगा तगड़ा झटका
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए उम्मीदवारों की जीत वाम दलों के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है, क्योंकि यहां चार दशकों से ज्यादा समय तक लेफ्ट का कब्जा रहा है. इसके अलावा ये कांग्रेस के लिए भी एक झटके की तरह है क्योंकि तिरुवनंतपुरम की लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर लगातार चार बार सांसद निर्वाचित हुए हैं.
केरल के 5 नगर निगम में से चार कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने जीती हैं, जबकि एक-एक एलडीएफ और एनडीए के खाते में गई है. नगर पालिका परिषद की बात करें तो यूडीएफ ने 54, एलडीएफ ने 28 और एनडीए ने एक पर जीत दर्ज की है. जिला पंचायत में 7 पर एलडीएफ और 7 पर यूडीएफ ने जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ेंः मेस्सी के कोलकाता इवेंट में भारी बवाल, अफरा-तफरी के बाद ऑर्गनाइजर अरेस्ट, जांच के लिए ममता सरकार ने बनाई कमेटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























