केरल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा संकेत, शुरुआती रुझानों में LDF को बढ़त, NDA भी मजबूत
Kerala Local Body Election Results: केरल में 244 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. कुल 1199 स्थानीय निकायों ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के लिए चुनाव हुए थे.

केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है. ये चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण में 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम समेत सात जिलों में मतदान हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 11 दिसंबर को राज्य के सात अन्य जिलों में किया गया. इन चुनावों को 2026 में होने वाले केरल विधानसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे राज्य का राजनीतिक माहौल साफ होगा.
शुरुआती रुझान में क्या है तस्वीर?
केरल में 1,199 स्थानीय निकायों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. तीन घंटे बाद, यानी सुबह 11:05 बजे तक के राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) अधिकतर ग्राम और ब्लॉक पंचायतों, नगरपालिकाओं और निगमों में बढ़त बनाए हुए है.
ग्राम पंचायतों में UDF को बढ़त
SEC द्वारा जारी रुझानों के मुताबिक, सुबह 11:05 बजे तक UDF 389 ग्राम पंचायतों में आगे चल रहा है, जबकि सत्तारूढ़ LDF 371 ग्राम पंचायतों में बढ़त बनाए हुए है.
नगरपालिकाओं में भी UDF आगे
नगरपालिकाओं के रुझानों में भी UDF ने बढ़त हासिल की है.
- UDF 55 नगरपालिकाओं में आगे है,
- जबकि LDF 29 नगरपालिकाओं में बढ़त बनाए हुए है.
जिला और ब्लॉक पंचायतों का हाल
- जिला पंचायतों में UDF 8 और LDF 6 में आगे चल रहा है.
- ब्लॉक पंचायतों में UDF 76 और LDF 64 में बढ़त बनाए हुए है.
निगमों में UDF की बढ़त
नगर निगमों के रुझानों में UDF 4 निगमों में आगे है, जबकि LDF केवल 1 निगम में बढ़त बनाए हुए है.
NDA भी कुछ क्षेत्रों में आगे
भाजपा के नेतृत्व वाला नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) भी कुछ जगहों पर बढ़त बनाए हुए है.
- NDA 28 ग्राम पंचायतों,
- 1 ब्लॉक पंचायत और
- 1 नगर निगम में आगे चल रहा है.
244 केंद्रों पर जारी है मतगणना
राज्यभर में 244 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. कुल 1199 स्थानीय निकायों ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के लिए चुनाव हुए थे. इन चुनावों में मुख्य मुकाबला LDF, UDF और NDA के बीच है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























