कर-नाटक: बागियों को मनाने मुंबई पहुंचे कांग्रेस के 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार, पुलिस ने होटल में जाने से रोका
सीएम कुमारस्वामी ने कल अपने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की और इस बात की रणनीति पर चर्चा हुई कि जेडीएस के तीन बागी विधायकों को किस तरह मनाया जाए. साथ ही कांग्रेस के बागी विधायकों को भी किस तरह वापस बुलाया जाए ताकि गठबंधन की सरकार को बचाया जा सके.

बेंगलुरू: कर्नाटक में का सियासी नाटक अभी भी जारी है. कांग्रेस के बड़े नेता और उनके संकटमोचक डी के शिवकुमार मुंबई पहुंच चुके हैं. कहा जा रहा है कि शिवकुमार अपने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक मुंबई के रेनेसा होटल में ठहरे हुए हैं. शिवकुमार जब होटल पहुंचे जो बागी विधायकों ने गो बैक के नारे लगाए. खबर है कि पुलिस शिवकुमार को होटल के अंदर नहीं जाने दे रही है.
DK Shivakumar,outside Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel: I've booked a room here. My friends are staying here.There has been a small problem, we've to hold negotiations.We can't go for a divorce immediately. There is no question of threatening, we love&respect each other pic.twitter.com/RRcazlhbRq
— ANI (@ANI) July 10, 2019
शिवकुमार ने मीडिया से कहा, ''हम अपने दोस्तों मनाने आए हैं. मैंने होटल में अपने लिए कमरा बुक किया है. मैं अपने पार्टी नेताओं के निर्देश पर यहां आया हूं. मुंबई पुलिस मेरा सहयोग कर रही है. मैं कोई कानून नहीं तोड़ूंगा.'' विधायकों की ओर से सुरक्षा का मुद्दा उठाए जाने पर शिवकुमार ने कहा कि मैं किसी को धमकी क्यों दूंगा? मैं विधायकों से मिले बिना नहीं जाऊंगा.
कर्नाटक में पिछले कुछ दिन से सियासी नाटक चल रहा है. कांग्रेस जेडीएस के 13 विधायक बागी हो चुके हैं. दो निर्दलीय ने भी साथ छोड़ दिया हैं. कांग्रेस के 10, जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दिया था. स्पीकर ने 8 विधायकों के इस्तीफे के फॉर्मेट को गलत बताया, स्पीकर ने सिर्फ 5 इस्तीफों के फॉर्मेट को ही सही बताया. अब 8 विधायकों को इस्तीफा देने दोबारा बेंगलुरु पहुंचना होगा.
स्पीकर ने बाकी 5 विधायकों को 12 और 15 जुलाई को बुलाया है, मतलब 15 जुलाई तक विधायकों पर कोई फैसला नहीं होगा. सीएम कुमारस्वामी को डैमेज कंट्रोल के लिए टाइम मिलने से राहुत की खबर है.
मंगलवार को जब कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई तो नौ विधायक गैर-मौजूद रहे. सात ने तो पहले से ही ना आने की वजह बताई थी लेकिन बाकी के दो विधायकों के इस्तीफे की खबर भी ज़ोर पकड़ने की लगी है. सरकार बचाने की कोशिश दिल्ली से भी हो रही है.
पार्टी ने गुलाम नबी आजाद और बीके हरिप्रसाद को बेंगलुरू भेजा है. लेकिन बीजेपी मौका छोड़ना नहीं चाहती और लगातार प्रदर्शन करते हुए हालात पर हावी होने की कोशिश में है. सूत्र बता रहे हैं कि येदियुरप्पा आज राजभवन में राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















