Karnataka Election: कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में किसके साथ जाएगी JDS? क्या बोली कुमारस्वामी की पार्टी
JDS: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार (13 मई) को होगी. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडीएस का क्या रुख होगा, इस पर पार्टी नेताओं के बयान आए हैं.

Karnataka Assembly Election 2023: 13 मई को होने वाली कर्नाटक चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना पर जेडीएस नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आए. त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडीएस किस पार्टी के साथ जाएगी? यह पूछे जाने पर जेडीएस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष सीएम इब्राहिम ने शुक्रवार (12 मई) को कहा कि पार्टी ने अभी कुछ भी तय नहीं किया है. उन्होंने कहा, ''हम नतीजों का इंतजार करेंगे.''
वहीं, शुक्रवार को ही जेडीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ने पहली ही तय कर लिया है कि रिजल्ट आने के बाद सरकार बनाने में किस पार्टी का समर्थन करना है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अहमद ने कहा, ''हम पहले ही तय कर चुके हैं कि हम किसके साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. सही समय आने पर हम जनता के सामने इसकी घोषणा करेंगे.''
कर्नाटक जेडीएस अध्यक्ष क्या बोले?
जेडीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के इस बयान को लेकर जब इब्राहिम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने तनवीर अहमद को अपनी पार्टी का नेता ही मानने से इनकार कर दिया. एएनआई से बात करते हुए इब्राहिम ने कहा, ''वह (तनवीर अहमद) हमारे प्रवक्ता नहीं हैं. वह हमारी पार्टी के सदस्य नहीं हैं. वह कुछ भी नहीं है. वह हमें बहुत पहले छोड़ चुके हैं. हमने (गठबंधन सरकार पर) कुछ भी तय नहीं किया है. हम नतीजों का इंतजार करेंगे.''
गठबंधन की संभावना संबंधी बयान देने पर तनवीर अहमद पर क्या पार्टी कोई कार्रवाई करेगी? यह पूछे जाने पर इब्राहिम ने तंज कसते हुए कहा, ''बीवी है तो तलाक दे सकते हैं, रास्ते पर जाने वाली औरत को क्या तलाक देंगे हम.''
#WATCH | He (Tanveer Ahmed) is not our spokesperson, and he is not a member of our party. He is nothing, he has left us long back. We have not decided anything (on coalition govt), we will wait for the results: Karnataka JD(S) Pres CM Ibrahim pic.twitter.com/S3Bsli92Ia
— ANI (@ANI) May 12, 2023
डीके शिवकुमार कर चुके हैं गठबंधन की संभावना से इनकार
224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को वोट डाले गए थे. इस बार राज्य में रिकॉर्ड मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, 73.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान के तुरंत बाद दिखाए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिखाई गई. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है.
जेडीएस के किंगमेकर बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है. हालांकि, पार्टी की ओर से गठबंधन को लेकर अभी कुछ साफ नहीं किया गया है. वहीं, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पहले ही किसी तरह के गठबंधन की संभावना से इनकार चुके हैं. 10 मई को उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें- 73 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग के क्या हैं मायने, कर्नाटक में बीजेपी सरकार आएगी या जाएगी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























