कर्नाटक: दो RTI एक्टिविस्ट पर जानलेवा हमला, एक की मौत तो दूसरा अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक में बीते 24 घंटों में दो आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमले की खबर सामने आयी है जिसमें से एक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर दो आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमले के मामले सामने आए हैं. पहला मामला बेल्लारी के हरापनाहल्ली का है जहां आरटीआई एक्टिविस्ट टी श्रीधर की कोई अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. वहीं दूसरा मामला बेंगलुरु से बाहर रामनगर के तावरेकेरे का है जहां आरटीआई एक्टिविस्ट वेंकटेश पर कुछ गुंडों ने हमला किया और उनके हाथ, पैर को दिन दहाड़े जख्मी किया है.
टी श्रीधर की सर पर गंभीर चोट लगने से हुई मौत
बेल्लारी के मामले में पुलिस का कहना है कि टी श्रीधर ने विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाई और आरटीआई दायर की थी. पुलिस को संदेह है कि उनकी मौत के पीछे ये कारण हो सकता है. हमलावरों के हमले के बाद सर पर गंभीर चोट लगने से श्रीधर की मौत हो गई.
वेंकटेश का इलाज अस्पताल में जारी
उधर रामनगर में वेंकटेश ने भी कई डिपार्टमेंट्स की आरटीआई एप्लीकेशन दायर की थी. साथ ही कई करप्शन केस भी फाइल किए थे. जिसके बाद कई प्रोजेक्ट्स रोक गए थे. उन पर हमला हुआ और हाथ और पैर को बुरी तरह जख्मी किया गया है. फिलहाल वेंकटेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि उनकी नजर में 4 से 5 लोग संदिग्ध है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनो मामलों की पुलिस जांच कर रही है की क्या असली वजह आरटीआई थी या फिर व्यक्तिगत दुश्मनी थी.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















