‘विधानसभा में लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, कर्नाटक सरकार को भंग करिए’, राज्यपाल से मिलकर बोले BJP विधायक
Karnataka BJP MLA Protest: कर्नाटक विधानसभा में कथित तौर पर पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी को लेकर BJP के विधायकों ने राज्य सरकार को भंग करने की मांग की है. इसके लिए राज्यपाल से शिकायत की है.

Karnataka News: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने गुरुवार (29 फरवरी, 2024) को बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा सत्र का बहिष्कार किया. विधायकों ने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार कानून व्यवस्था और विधानसभा के मानदंडों का पालन करने में विफल रही है. उन्होंने राज्यपाल थावर चंद गहलोत से सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की है. BJP विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें सरकार को भंग करने की मांग की गई है.
बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट
विपक्ष के नेता आर. अशोक के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने देश विरोधी नारेबाजी के खिलाफ सदन से वॉकआउट किया. इसके बाद विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च कर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें पार्टी ने राज्यपाल से कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को भंग करने की मांग की. आर अशोक ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं जो देश विरोधी मानसिकता वालों की सदन में मौजूदगी का संकेत है.
क्या कांग्रेस नेता की जीत पर लगे नारे?
दरअसल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता नासिर हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे हैं. ऐसी नारेबाजी करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग बीजेपी विधायक कर रहे हैं. गुरुवार को जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा को संबोधित कर रहे थे, तब बीजेपी विधायक सदन के वेल में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने नारेबाजी करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. BJP विधायक इस पर चर्चा चाहते थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकले और राज्यपाल से शिकायत की. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था रसातल में है और सरकार इस पर चर्चा नहीं चाहती. हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:निताशा कौल को भारत में क्यों नहीं दी एंट्री? विदेश मंत्रालय ने बताई ये वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















