रामदेव ने कहा- मंदिर नहीं बना तो BJP से भरोसा उठेगा, विजयवर्गीय बोले- अभी अध्यादेश नहीं
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर बीजेपी फिलहाल अध्यादेश लाने के बारे में विचार नहीं कर रही है.

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए फिलहाल अध्यादेश के विकल्प के बारे में नहीं सोच रही है. वहीं, योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो जनता का बीजेपी से भरोसा उठ जाएगा. रामदेव ने कहा कि लोगों की पहचान राम से जुड़ी हुई है. उन्होंने बीजेपी से सवालिया लहजे में पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो क्या मक्का-मदिना में बनेगा.
राम मंदिर निर्माण के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही इसका निर्माण करा सकती है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी और पार्टी में राम मंदिर बनाने का दमखम नहीं है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दे के कोर्ट में रहने के कारण इससे बीजेपी को लाभ से अधिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दे को विपक्षी पार्टियों ने अल्पसंख्यक वोटरों को डराने और वोटों के ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल किया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के इस प्रयास से बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम कोर्ट से अपील करते हैं कि वह राम मंदिर मसले पर फैसला दे. हालांकि, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी जब राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है तो हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि इस मसले पर कोर्ट को निर्णय देने के लिए हमें उपयुक्त समय देना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
पैन कार्ड के नियमों में सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव, समय से पहले जान लें नहीं तो हो जाएगी दिक्कत
पंजाब: अमरिंदर की जगह राहुल को अपना 'कैप्टन' बताने पर फंसे सिद्धू, चार मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा
देखें वीडियो-
Source: IOCL





















