एक्सप्लोरर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कुख्यात आतंकी वसीम शाह मारा गया, ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में आज लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर वसीम शाह मारा गया. इसके साथ ही दो आतंकवादी मारे गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में आज लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर वसीम शाह मारा गया. इसके साथ ही दो आतंकवादी मारे गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के लित्तर इलाके मे आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह एक अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और इस जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया.
अधिकारी के अनुसार, मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान निसार अहमद मीर के तौर पर हुई है. खबर लिखे जाने तक ये ऑपरेशन जारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL























