जेट एयरवेज के पास नहीं हैं पैसे, पायलट और अन्य कर्मचारियों को नहीं मिला सितंबर का वेतन
भारतीय विमान कंपनी जेट एयरवेज इन दिनों पैसों की कमी से जूझ रही है. यही वजह है कि कंपनी ने अब तक पायलटों और इंजीनियरों को सितंबर का वेतन नहीं दिया है.

मुंबई: नरेश गोयल की विमान कंपनी जेट एयरवेज अपने मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिसर्स, पायलटों और इंजीनियरों को सितंबर का वेतन देने की कोई निश्चित तारीख बताने में नाकाम रही है. यह एयरलाइन नकदी के संकट से जूझ रही है.
दो हिस्सों में देनी थी सैलरी अगस्त के वेतन का भुगतान ना करने के बाद एयरलाइन ने छह सितंबर को सूचना दी थी कि कर्मचारियों का वेतन नवंबर तक दो हिस्सों में दिया जाएगा. यानी कि अगस्त का वेतन 11 सितंबर और 26 सितंबर को देना था जबकि सितंबर का वेतन 11 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को देना है.
बहरहाल, उसने 11 सितंबर को अगस्त के वेतन के 50 फीसदी हिस्से का भुगतान कर दिया जबकि बाकी 50 फीसदी वेतन दो किश्तों में 26 सितंबर और नौ अक्टूबर को देना था. सूत्र ने बताया कि अब एयरलाइन को सितंबर के वेतन की पहली किश्त निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद देनी है.
We would like to apologise for the delayed payment of your salaries&appreciate your patience in this matter... We would like to inform you that we've met with Pilots' Representatives&are working towards a solution which will be communicated in coming week:Jet Airways to its staff pic.twitter.com/xCGVJ4pIKm
— ANI (@ANI) October 15, 2018
कंपनी ने कर्मचारियों से मांगी माफी जेट एयरवेज ने एक बयान जारी कर कर्मचारियों से कहा है कि हम आपके वेतन के देरी से भुगतान के लिए क्षमा चाहते हैं और इस मामले में आपके धैर्य की सराहना करते हैं. हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमने पायलट के प्रतिनिधियों से मुलाकात की हैं और एक समाधान की ओर काम कर रहे हैं जिसे आने वाले सप्ताह में सूचित किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























