पुलवामा हमले का बदला पूरा, अनंतनाग में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद भट्ट
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले का बदला ले लिया है. इस हमले के चार महीने बाद आज अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद भट्ट को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भट्ट के अलावा एक आतंकी और मारा गया है.
मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद
दरअसल दक्षिण कश्मीर जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है.
पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुई थी भट्ट की गाड़ी
बताया जा रहा है कि सज्जाद भट्ट उस गाड़ी का मालिक था जिस गाड़ी में विस्फोट रखकर सीआरपीएफ के काफिल से टकराया गया था. इससे पहले मार्च में त्राल में आतंकी मुदस्सिर और कामरान मारा गया था, जोकि पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड थे. आतंकी मुदस्सिर जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था और उसने पुलवामा हमले की साजिश रची थी.
14 फरवरी को हुआ था पुलवामा हमला
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद ही भारत ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें-बिहार: बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा: चमकी बुखार से अबतक 129 बच्चों की मौत, मुजफ्फरपुर पहुंचे नीतीश
ओम बिड़ला होंगे नए लोकसभा अध्यक्ष, राजस्थान के कोटा से हैं BJP सांसद सिख ड्राईवर पिटाई मामला: मुखर्जी नगर थाने का घेराव, भारी संख्या में फोर्स तैनात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी ने आज शेयर किया सेतु भंडासन आसन का वीडियो, आप भी देखें टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























