आजम खान पर जया प्रदा का पलटवार, कहा- वो सत्ता के लिए पागल, जान चली जाए फिर भी छोड़ूंगी नहीं
सोशल मीडिया पर आजम खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम खान बिना नाम लिए जया प्रदा के लिए बेहद अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद आजम खान ने एक बयान फिर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल आजम खान बीजेपी नेता पूर्व सांसद जयाप्रदा के लिए बिना नाम लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.
जया प्रदा ने आजम खान को निशाने पर लिया आजम खान की टिप्पणी पर जया प्रदा ने कड़ा ऐतराज जताया है. जया प्रदा ने कहा, ''मैं चुप रहने वाली जया प्रदा नहीं हूं. आपके हमले और गाली से छोड़ दूंगी और डर जाऊंगी ऐसा नहीं है. मैं इसकी शिकायत करूंगी और न्याय की गुहार लगाऊंगी. एसपी सांसद एसटी हसन के खिलाफ एफआई दर्ज करवाऊंगी.''
जया प्रदा ने कहा, ''पार्टी का मामला नहीं है, आजम पर्सनल टिप्पणी करता है. बहुत सोच समझ कर नाम ना लेते हुए सबकुछ कह जाते हैं. हम पागल नहीं हैं लेकिन वो सत्ता के पीछे पागल है. मेरी कला मेरा वरदान आप उसे तवायफ कहते हो. मैं इन लोगों को छोड़ने वाली नहीं हूं चाहे मेरी जान चली जाए.''
आजम खान बोले- मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जहां एक ओर आजम खान के बयान की निंदा हो रही है वहीं उन्होंने ऐसे किसी बयान से ही इनकार कर दिया. आजम खान ने कहा, ''मैंने किसी के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा. कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा जोड़कर दिखाया जा रहा है. मैं तो कभी किसी के लिए कुछ कहता ही नहीं और मैं क्यों कहूंगा. अगर कहा है तो फांसी पर लटका दें.''
आजम खान ने क्या कहा था? वीडियो में आजम खान कह रहे हैं, 'मैंने %$#*& नहीं खोला है. नाचघर नहीं खोला है. मैं %$#*& लफ्ज खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोगों को ये मालूम है कि यह शब्द कहां जाकर लग रहा है. जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा, वह समाज क्या तरक्की करेगा, क्या सिर उठा कर चलेगा?'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा कि आपने देखा कि अंजाम क्या हुआ? कितनी दौलत खर्च हुई थी? कितनी ताकत लगाई गई? कहते थे आजम खान जीत गए तो जड़ से नाक निकल जाएगी. अरे नाक नहीं जाने क्या-क्या निकल गई.
बीजेपी ने बयान को महिलाओं का अपमान बताया आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी को बीजेपी ने महिलाओं का अपमान बताया है. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ''उनका कैरेक्टर बन चुका है महिलाओं को जलील करना. देश के संस्थाओं का अपमान करना. देश के खिलाफ इस तरह के बयान देना. ये उनकी एक यूएसपी बन गई है. समाजवादी पार्टी में मुझे नहीं लगता कि किसी की हिम्मत है आजम खान को ये कहने की कि ऐसे बयान ना दें. इसकी घोर निंदा होनी चाहिए.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















