एक्सप्लोरर
छत्तीसगढ़: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे जवानों के ट्रक पर नक्सली हमला, पांच जवान घायल
एन्टी नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदरराज ने हमले की पुष्टि की है. हमला सुबह करीब नौ बजे के आस पास हुआ. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर चुनाव करवा कर लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है. नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया. हमले में बीएसएफ के चार जवान, राज्य पुलिस का एक जवान और एक सिविलियन घायल हुए हैं. इनमें से दो की हालत गभीर बताई जा रही है. घायलों को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक हमले वाली जगह पर अभी भी फायरिंग जारी है. एन्टी नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदरराज ने हमले की पुष्टि की है. हमला सुबह करीब नौ बजे के आस पास हुआ. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. लोकतंत्र की ताकत से घबराए नक्सली हमलों का सहारा ले रहे हैं, चुनाव से पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में हमला किया था. इसमें दो जवानों सहित दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद की मौत हो गई थी. इतनी ही पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले भी नक्सलियों ने छह धमाके किए जिनमें एक जवान घायल हो गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























