शराब की तस्करी रोकने के लिए जम्मू पुलिस ने बरती सख्ती, गाड़ियों की कर रही है जांच
जम्मू पुलिस शराब की तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है.इसके लिए बॉर्डर पर हर वाहन की चेकिंग की जा रही है.

जम्मू: बाहरी राज्यों से जरूरी सामान लेकर आ रहे वाहनों में शराब की तस्करी को रोकने के लिए जम्मू पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए सख्ती बढ़ा दी है. इसके साथ ही पुलिस की यह कवायद उन लोगों को पकड़ने की भी है जो जरूरी सामान लेकर प्रदेश में आ रहे इन वाहनों में छिप कर जम्मू पहुंच रहे हैं.
जम्मू पुलिस ने संभाग के साम्बा और कठुआ जिलों से हाल ही में कुछ ऐसे लोगों को पकड़ा है जो लॉकडाउन के दौरान पड़ोसी राज्यों से जरूरी सामान लेकर आ रहे ट्रक्स में छिप कर अपने घर पहुंचे थे. इसके साथ ही जम्मू पुलिस ने मंगलवार को दोमाना सब डिवीजन में पंजाब से आ रही शराब की बड़ी खेप भी पकड़ी है. ऐसे में अब जम्मू पुलिस शहर में जरूरी सामान लेकर आने वाले हर वाहन की सख्ती से तलाशी कर रही है.
इसके साथ ही तलाशी का यह अभियान जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे और जम्मू पुंछ हाईवे पर भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जरूरी सामान लेकर जा रहे वाहनों के दस्तावेजों समेत उन में सवार लोगों की जांच की जा रही है. जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई ऐसे नाके लगाए गए हैं जिन में जरूरी वस्तुएं लेकर आ रहे इन वाहनों की जांच होती है.
नगरोटा सब डिवीडन के एसडीपीओ मोहन शर्मा के मुताबिक मौजूदा हालातों में हर वाहन को रोक कर उनकी जांच करना संभव नहीं है. इसलिए पुलिस इन नाकों पर रैंडम चेकिंग कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए अपने इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी सक्रिय किया है. उनके मुताबिक पुलिस हर उस शख्स की पहचान पत्र के साथ जांच कर रही है जो शख्स जरूरी सामान लेकर जा रहे इन वाहनों में यात्रा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
मुंबई में अभिनेता इरफान खान का निधन, बिग बी बोले- 'एक शानदार टैलेंट थे, खालीपन महसूस हो रहा है'
Live updates: नहीं रहे मशहूर अभिनेता इरफान खान, अमिताभ बच्चन बोले- बहुत जल्दी चले गए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























