पीडीपी में नहीं थम रहे बगावती सुर, एक और MLA ने कहा- जल्द ही जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे
पीडीपी के विधायक अब्दुल मजीद ने पार्टी के बागी विधायक इमरान अंसारी का समर्थन करते हुए कहा कि आज पीडीपी में कोई भी उनकी नहीं सुन रहा है, यही वजह है की अंसारी जैसे लोग पार्टी छोड़ रहे हैं.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार गिरने के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में लगातार बगावती सुर उठ रहे हैं. अब तक चार विधायकों ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर केवल परिवार को तव्वजो देने का आरोप लगाया है. पीडीपी के विधायक अब्दुल मजीद ने पार्टी के बागी विधायक इमरान अंसारी का समर्थन करते हुए कहा कि आज पीडीपी में कोई भी उनकी नहीं सुन रहा है, यही वजह है की अंसारी जैसे लोग पार्टी छोड़ रहे हैं.
दक्षिण कश्मीर के नूराबाद के विधायक अब्दुल मजीद ने कहा कि वह जल्द ही लोगों को नई सरकार देकर गवर्नर राज से छुटकारा दिलाएंगे. आपको बता दें कि पिछले महीने बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार अल्पमत में आ गई थी. मुफ्ती ने बाद में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू है. फिलहाल किसी भी दल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा नहीं किया है.
महबूबा के खिलाफ 3 विधायकों की बगावत, बोले- PDP अब 'फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी' बन चुकी है
पीडीपी के चार बागी अब्दुल मजीद से पहले पीडीपी विधायक इमरान अंसारी, अबीद हुसैन अंसारी और मोहम्मद अब्बास वानी ने पीडीपी के खिलाफ बगावत कर दी थी. पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने कहा था, ''मुफ्ती मोहम्मद सईद (महबूबा के पिता) ने वंशवाद और एक परिवार की राजनीति को खत्म करने के लिए पीडीपी का गठन किया था. लेकिन उनकी मौत के बाद महबूबा ने पार्टी को 'फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी' में तब्दील कर दिया. पार्टी में मामा, मौसा, चाचा और भाई हैं.'' इमरान अंसारी ही बागियों का नेतृत्व कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 89 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के 28 , बीजेपी के 25, नेशनल कांफ्रेंस के 15, कांग्रेस के 14, और अन्य सात विधायक हैं. सरकार बनाने के लिए सूबे में 44 सीटों की जरूरत होती है.
WhatsApp पर फैलती अफवाहों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा कदम, अब ग्रुप में शामिल होंगे पुलिसकर्मी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























