जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: बहिष्कार की वजह से 132 में से सिर्फ 38 वार्डों हो रही है वोटिंग
Jammu-Kashmir Urban Local Polls: कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में से केवल दो में ही वोट डाले जा रहे हैं. बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा. गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान हो रहा है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शहरी निकाय चुनावों के चौथे और अंतिम चरण के लिए आज सुबह छह बजे से वोटिंग जारी है. इस चरण में 132 वार्डों में वोट डाले जाने थे लेकिन उम्मीदवारों के नहीं होने और ज्यादातर सीटों पर केवल एक उम्मीदवार के होने से केवल 38 वार्डों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
इस अंतिम चरण में मतदाता श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सुचारु ढंग से मतदान कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दक्षिण और मध्य कश्मीर में हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
Jammu & Kashmir: Voting underway for the fourth phase of urban local body polls; #Visuals from a polling station in Ganderbal pic.twitter.com/Fj07FZ4xnl
— ANI (@ANI) October 16, 2018
आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में देर रात सुरक्षा बलों के शिविर को निशाना बनाते हुए हमला किया जिसमें दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. पुलिस ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम को गोलीबारी की.’’
कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में से केवल दो में ही वोट डाले जा रहे हैं. बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा. गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान हो रहा है. श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























