सूत्रों के हवाले से ABP न्यूज का बड़ा खुलासा, कश्मीर के पत्थरबाजों को पाकिस्तान कर रहा है कैशलेस फंडिंग

नई दिल्ली: एबीपी न्यूज की खास पड़ताल में पता चला है कि पाकिस्तान कश्मीर के पत्थरबाजों को कैशलेस फंडिंग कर रहा है. अब ये सबको पता है कि कश्मीर के पत्थरबाजों को पाकिस्तान से पैसा मिलता है लेकिन किसी को ये ठीक से नहीं पता था कि पाकिस्तान इन पत्थरबाजों तक पैसा पहुंचाता कैसे है?
एबीपी न्यूज संवाददाता राजन सिंह ने जब इस मामले की पड़ताल की तो खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि पाकिस्तान इन पत्थरबाजों को पैसा देने के लिए उसी वस्तु विनिमय प्रणाली का सहारा ले रहा है, जिसके जरिए लोग पहले व्यापार करते थे. आपको बता दें कि वस्तु विनिमय प्रणाली में लोग एक सामान के बदले उसी कीमत की दूसरी सामान को लेते-देते हैं.
आपको एक उदाहरण के जरिए बताते हैं कि पाकिस्तान वस्तु विनिमय प्रणाली के जरिए कश्मीर के पत्थरबाजों तक कैसे पैसा पहुंचाता है?
कई ट्रक अक्सर पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद से भारत के श्रीनगर में सामान लेकर आते जाते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक इन्हीं ट्रको पर लदे सामान के जरिए पाकिस्तान कश्मीर के पत्थरबाजों को पैसा देता है. जैसे मुजफ्फराबाद से जो ट्रक आता है उसपर मान लीजिए कि पांच लाख का सामान है. अब जब ये वापस श्रीनगर से मुजफ्फराबाद लौटेगा तो उसपर सामान 2 लाख का होगा. इस तरह बीच का 3 लाख श्रीनगर में पत्थरबाजों तक पहुंच जायेगा.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को हाल ही में पाकिस्तान के इस नापाक चाल की खबर मिली है और अब वो श्रीनगर और पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद के बीच आने जानेवाली हर गाड़ी की कड़ी जांच कर रहे हैं.
खुफिया सूत्रों का दावा है कि अगर पत्थरबाजों तक पहुंचनेवाले पाकिस्तानी फंड को रोक दिया जाए तो कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की समस्या ऐसे ही खत्म हो जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























