Jagdeep Dhankhar Visit Rajasthan: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ पहुंचे अपने गांव, छात्रों से भी मिले, कही ये बड़ी बात
Vice President Rajasthan Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान दौरे के दौरान अपने पैतक गांव किठाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खाटू श्याम और बालाजी सालासार धाम के दर्शन भी किए.

Jagdeep Dhankhar Rajasthan Visit: उपराष्ट्रपति बनने के बाद राजस्थान दौरे पर गए जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पहली बार झुंझुनूं जिले के अपने पैतृक गांव किठाना पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं. गहलोत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, लोकसभा सांसद नरेंद्र कुमार, अधिकारियों के साथ गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया.
कहां-कहां गए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीर धनखड़ अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान खाटू श्याम और बालाजी सालासार धाम के दर्शन करने के साथ ही अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों में भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने गांव किठाना में महात्मा गांधी सरकारी स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखते हुए छात्रों से भी बात की.
जयपुर में भी हुआ स्वागत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जयपुर हवाई अड्डे पहुंचने पर उनका स्वागत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, मंत्री ममता भूपेश और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया. साथ ही राजस्थान पुलिस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
उपराष्ट्रपति ने सम्मान समारोह में क्या बोले?
किठाना पंचायत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, जिसका मूल गांव है. उन्होंने ग्रामीणों से सब्जी उत्पादन और वृक्षारोपण की अपील की.
राजस्थान बार एसोसिएशन के सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि एक मजबूत, न्यायपूर्ण और स्वतंत्र न्यायपालिका हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी शर्त है. इसके लिए बार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
बार एसोसिएशन के सम्मान समारोह में हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव, राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष सुनील बेनीवाल, उपाध्यक्ष योगन्द्र सिंह शेखावत, संयोजन जे एस चौधरी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष एस सी श्रीमाली, राजस्थान के एडवोकेट जनरल एम एस सिंघवी और भारत के एडिशनल राज दीपक रस्तोगी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-
Congress के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात
Source: IOCL






















