राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात
Delhi News: राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की

Mallikarjun Kharge called on Vice President Jagdeep Dhankhar : कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है.
इस मुलाकात के संदर्भ में जानकारी देते हुए उप-राष्ट्रपति के सचिवालय ने ट्वीट किया कि- नेता प्रतिपक्ष (राज्य सभा) मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज उप-राष्ट्रपति निवास में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.
उप-राष्ट्रपति सचिवालय ने दोनों नेताओं के मुलाकात का वीडियो जारी किया. हालांकि इस दौरान दोनों के बीच क्या बात हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं. इससे पहले उप-राष्ट्रपति से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने मुलाकात की थी.
बीते दिनों उप-राष्ट्रपति से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेताओं ने मुलाकात की थी.
11 अगस्त को उप-राष्ट्रपति पद की ली शपथ
वकील और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, धनखड़ ने भारत के 14वें उप-राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हरा कर उप-राष्ट्रपति का चुनाव जीता है. धनखड़ ने देश के 14वें उप-राष्ट्रपति के तौर पर वेंकैया नायडू की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो गया था.
चुनाव में धनखड़ को कुल 528 प्रथम वरीयता वोट मिले, जबकि अल्वा को केवल 182 वोट मिले.कुल 780 मतदाताओं में से केवल 725 ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. कुल 725 मतों में से 15 मत अवैध और 710 मत वैध पाए गए थे.
विधानसभा में विश्वास मत पर बोले मनोज तिवारी- AAP ने दिल्ली की जनता को क्या समझा है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















