Irfan Ka Cartoon: योगी की तारीफ पर शिवपाल यादव ने जताया आभार, कार्टूनिस्ट इरफान ने कुछ इस तरह ली चुटकी
Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव की तारीफ की तो वहीं प्रसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर सीएम योगी का आभार जताया. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने शिवपाल यादव पर चुटकी ली.

Irfan Ka Cartoon: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच विधानसभा में एक बार फिर तल्खी देखने को मिल रही है. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शिवपाल यादव की तारीफ की तो वहीं प्रसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर सीएम योगी का आभार जताया. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने शिवपाल यादव पर चुटकी लेते हुए कार्टून बनाया है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का कार्टून
कार्टून में योगी के उन शब्दों को लिखा गया है जिसमें वो शिवपाल की तारीफ करते हैं. ये शब्द हैं... शिवपाल लोहिया के सिद्धांतो पर चलते हैं. वहीं, इसी बयान के नीचे एक ओर शिवपाल यादव तो दूसरी ओर अखिलेश यादव साइकिल पर दिख रहे हैं. शिवपाल के चित्र के पास लिखा है, सिद्धांतों पर पैदल कब तक... साइकिल तो किसी और के पास है.
लोहिया पर लेखनी कभी कभी सिर्फ शिवपाल जी की देखता हूं- योगी
बता दें, योगी आदित्याथ ने शिवपाल पर बात करते हुए कहा था कि, आपकी कार्यपद्धति आपको पहचान दिलाती है. नाम जोड़ने से पहचान नहीं होती. समाजवाद को आप लोगों ने मृगतृष्णा बना दिया. जब समाजवाद की बात होती थी तो डॉक्टर लोहिया की चर्चा होती थी, जय प्रकाश जी की चर्चा होती थी, संघर्षशील नेताओं की चर्चा होती है, आज समाजवादी पार्टी में डॉक्टर लोहिया पर लेखनी कभी कभी सिर्फ शिवपाल जी की देखता हूं. उनका लेख देखने को मिलता है. आपको सही मायने में लोहिया जी को पढ़ना चाहिए.''
जिस पर शिवपाल यादव ने सीएम योगी का अभार जताते हुए ट्वीट कर लिखा, महान चिंतक और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया के परिपेक्ष्य में नेता सदन का वक्तव्य स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि मैं अभिभूत हूं. उन्होंने आगे लिखा कि लोहिया जी महान विभूति व वैश्विक चिंतक थे उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती. हम सभी उनकी विरासत के ऋणी है और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें.
सामना में शिवसेना का BJP पर निशाना- कहा- 'बेरोजगारी बढ़ी, कश्मीर भी अशांत, लेकिन विश्व का मार्गदर्शन करने वाले पीएम मोदी मौन'
S. Jaishankar On China: चीन से चुनौतियों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब, बताया ऐसे सुलझ सकता है मसला
Source: IOCL






















