एक्सप्लोरर
Irfan Ka cartoon: थोड़ी ही बारिश से दिल्ली जलमग्न, अब क्या डूबकर जाएंगे लोग!
मानसून आखिरकार मंगलवार को तड़के आ गया, जिससे दिल्ली-एनसीआर में नागरिकों को काफी राहत मिली.पिछले 15 दिनों में IMD की कई भविष्यवाणियां गलत होने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली-एनसीआर में पहुंचा
इरफान का कार्टून
दिल्ली में आखिरकार दो हफ्ते के इंतजार के बाद मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी. लेकिन थोड़ी सी बारिश के बाद ही दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गया. जलभराव के कारण कई जगहों पर जाम लग गया. इस दौरान सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद केजरीवाल सरकार की खिंचाई भी हुई. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान ने तंज करते हुए कहा कि टाइम बचाने के लिए जिन लोगों डूबकर जाना है वह नाव का सहारा ही लेंगे. हो सकता है कार बेचने वाले दिल्ली में एक कार के साथ एक नाव फ्री देना शुरू कर देंगे.
इरफान का कार्टून
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















