Irfan Ka Cartoon: महंगाई के खिलाफ सपा नहीं, कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली!
दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में अपनी-अपनी साइकिलों पर सवार होकर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी की बजाए कांग्रेस ने दिल्ली में साइकिल मार्च निकाला.
दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महंगाई के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए अपनी-अपनी साइकिलों पर सवार होकर निकले और साइकिल मार्च निकाला. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टून में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सोते नजर आ रहे हैं. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि अखिलेश यादव की साइकिल उत्तर प्रदेश में चलने की बजाए दिल्ली की सड़कों पर चल रही है. खास बात ये है कि ये साइकिल चला भी कोई और रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेचैन दिख रहे हैं और अखिलेश यादव से पूछ रहे हैं हम अपनी साइकिल कब चलाएंगे. बता दें, समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही है.
Source: IOCL





















