रावलपिंडी चिकन टिक्का से बहावलपुरी नान तक, भारतीय वायुसेना ने फूड मेन्यू से पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, ऑपरेशन सिंदूर की दिलाई याद
Indian Air Force Day: भारतीय वायुसेना के फूड मेन्यू ने पाकिस्तान को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का सबक याद दिला दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसको लेकर दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है.

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का सबक याद दिला दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एयरफोर्स का फूड मैन्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर पाकिस्तान को गजब का रोस्ट किया है. पर भारतीय वायु सेना का लोगो है और उसके नीचे '93 Years of IAF... अचूक, अभेद्य और सटीक लिखा हुआ है.
इंडियन एयफोर्स का अनोखा फूड मेन्यू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, ''वायुसेना दिवस के खास मौके पर इंडियन एयफोर्स ने एक अनोखा और दिलचस्प डिनर मेन्यू तैयार किया. इस मेन्यू में डिश के नाम उन पाकिस्तानी एयरबेस के नाम पर रखे गए थे, जिन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय वायुसेना ने बमबारी करके निशाना बनाया था."
रावलपिंडी चिकन टिक्का से बहावलपुरी नान तक
इस फूड मेन्यू में रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रारा मटन, भोलारी पनीर मीठी मलाई, सुक्कूर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव, भावलपुर नान का जिक्र है. वहीं डेजर्ट में बालाकोट तिरामिशू, मुजफ्फराबाद कुल्फी फलूदा, मुरीदके मीठा पान लिखा है.
Interesting menu prepared by Indian Air Force on the special occasion of #AirForceDay
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 9, 2025
IAF’s dinner menu had dishes named after Pakistan’s airbases which were bombed by the IAF during #OperationSindoor https://t.co/JQxV1YyZsZ pic.twitter.com/M1r4KlVqwy
सभी जगहों पर भारतीय वायुसेना ने मचाई तबाही
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद सहित कई एयरबेस और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. भारतीय सेना ने भोलारी से लेकर मुरीदके एयरबेस को तबाह कर दिया था. किरेन रिजिजू ने मेन्यू में जिन जगहों का जिक्र किया है उसे इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह किया था.
भारतीय वायुसेना दिवस से पहले सोमवार (6 अक्तूबर 2025) को तैयारियों के दौरान आगरा के आसमान में एक लॉकहीड मार्टिन सी-130जे और एक एंटोनोव एएन-3 विमान देखे गए, जिनके कॉल साइन रफीकी और शहबाज थे.
ये भी पढ़ें : प्रशांत किशोर की बिहार विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट में कितने मुस्लिम नाम? याद दिलाई थी कुरान की आयत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























