India Vs Corona 2.0, e-Conclave Live Updates: जायडस के सीईओ बोले- हमारी कोशिश संकट में सबको साथ लेकर चलने की थी
देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इस जंग में कॉर्पोरेट जगत भी बड़ी भागीदारी निभा रहा है. आज दिनभर एबीपी न्यूज़ पर कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां होंगी. जो यह बताएंगी कि कोरोना के इस संकट काल में उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया.
Background
देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इस जंग में कॉर्पोरेट जगत भी बड़ी भागीदारी निभा रहा है. आज दिनभर एबीपी न्यूज़ पर कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां होंगी. जो यह बताएंगी कि कोरोना के इस संकट काल में उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया.
कौन कौन मेहमान होंगे शामिल?
10.00 बजे- एमजी मोटर्स – राजीवा छाबा
10.30 बजे- केलॉग – मोहित आनंद
10.30 बजे दूसरा सेगेमेंट- आईपीजी
11.00 बजे-जायडस वेलनेस– तरुण अरोड़ा
11.30 बजे-गोदरेज- सुनील कटारिया
12.30 बजे- उदय फाउंडेशन – राहुल वर्मा, ऑक्सफैम – अमिताभ बेहर, एक्शन एड- संदीप छाछड़ा
1 बजे- हीरो इंश्योरेंस – संजय राधाकृष्ण
13.15 बजे– अमूल- आरएस सोढ़ी
13.30 बजे– पारुल यूनिवर्सिटी- गीतिका पटेल
2.00 बजे- जाय इ बाइक्स- यतिन गुप्ते
ABP India vs Corona Conclave 2:
जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोड़ा ने कहा कि इस कोरोना महामारी से हमने ये सीखा है कि बाहरी स्थितियों को हम कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन उसका हम कैसे जवाब देते हैं, वो अहम है. अंत में मेरा मानना है कि हम एक देश के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में इससे जीत जाएंगे लेकिन हम कैसे इसका अच्छे से सामना कर रहे हैं, उस पर बहुत कुछ निर्भर रहेगा.
संकट में सबको साथ लेने की कोशिश- जायडस
जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोड़ा ने बताया- पिछले कुछ समय में जो देश और दुनिया ने देखा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे. इस समय में हमें खुद को भी बचाना था और काफी ऐसे लोग भी थे जो हमसे जुड़े थे. हमने महसूस किया कि अगर कंपनी को आगे बढ़ाना है तो खुद के साथ साथ सभी को सुरक्षित करना पड़ेगा. हमारे कई आवश्यक प्रोडक्ट हैं जिनके लिए हमें काम करना जरूरी था. हमने इसके लिए दो तीन स्तर पर काम किया. हमने अपने कर्मचारियों को आर्थिक मदद की, इसके साथ हमने सुरक्षा किट दीं. हमने प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया. हमने किसानों से दूध लेना बंद नहीं किया क्योंकि वो हम पर निर्भर थे. बात दें कि जायडस ने लाइसेंस लेकर रेमडिसिविर का इंजेक्शन भी बनाया. संकट में सबको साथ लेने की कोशिश की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























