भारत की पहली कोरोना टेस्ट किट को मिली ICMR से मंजूरी, 20 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
भारत की पहली आधिकारिक मानी जाने वाली पॉइंट-ऑफ-केयर (POC) रैपिड टेस्ट किट को ऑस्कर मेडिकेयर ने बनाया है. किट की कीमत 200 रुपये के लगभग बताई जा रही है.

नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण एक राहत की खबर आई है. दिल्ली की एक फार्मा कंपनी ने भारत की पहली रैपिड टेस्ट किट तैयार की है. दावा है कि इस किट के जरिए महज 20 मिनट में रिजल्ट मिल जाएगा. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने किट को मंजूरी दे दी है. किट की कीमत 200 रुपये के लगभग बताई जा रही है.
भारत की पहली आधिकारिक मानी जाने वाली पॉइंट-ऑफ-केयर (POC) रैपिड टेस्ट किट को ऑस्कर मेडिकेयर ने बनाया है. ये कंपनी अपने लैब में गर्भावस्था जांच किट, HIV एड्स, मलेरिया और डेंगू के लिए POC डायग्नोस्टिक किट भी बनाती है.
सितबंर में आएगी टेस्ट किट ऑस्कर मेडिकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आनंद सेखरी ने बताया कि POC किट के जरिए महज 20 मिनट में रिजल्ट मिल जाएगा. कोरोना टेस्ट के लिए उंगली से खून का सैंपल लिया जाएगा. सितंबर तक दो लाख किट लॉन्च करने की योजना है.
भारत में फिलहाल एंटीबॉडी की जांच के लिए स्टैंडर्ड Q COVID-19 Ag का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे आमतौर पर RT-PCR टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है. इसका रिजल्ट एक दिन के भीतर आ जाता है. यह टेस्ट शरीर के अंदर एंटीबॉडी का पता करता है. जिनमें संक्रमण होता है, उनके शरीर में एंटीबॉडी बनने लगता है. अगर शरीर में एंटीबॉडी पाया जाता है, तो इसका मतलब व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या पहले संक्रमण हो चुका है.
ये भी पढ़ें- चिदंबरम बोले- अर्थव्यवस्था पर सालाना रिपोर्ट की कॉपियां मोदी और कैबिनेट को भेजे RBI देश में पिछले 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 75 हजार नए मामले, अबतक 60 हजार लोगों की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















