India COVID 19 Cases: भारत में कोरोना मामलों में फिर बढोतरी, पिछले 24 घंटे में 2828 नए केस, एक्टिव मामले 17 हजार पार
India COVID 19 Cases: कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के कुल एक्टिव केस अब बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच चुके हैं.

India COVID 19 cases: भारत में कोरोना का ग्राफ लगातार स्थिर बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 2 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2828 नए मामले सामने आए हैं. जो कि पिछले कुछ दिनों के मामलों से ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक्टिव केस में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 17,087 तक पहुंच चुके हैं.
कोरोना के मौजूदा आंकड़े
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.04 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 779 की बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत है. देश में अब तक 4,26,11,370 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है.
आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 193.28 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. बता दें कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.
ये भी पढ़ें -
Amit Shah Gujarat Visit: अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा कार्यक्रम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















