Lok Sabha Election 2024: ये कैसा गठबंधन? I.N.D.I.A में शामिल पार्टी के CM बोले- BJP के खिलाफ जंग में कांग्रेस पर नहीं है भरोसा
Election 2024: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि केरल में एलडीएफ ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक मोर्चा है जिस पर मतदाता सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई में अपना भरोसा जता सकते हैं.

LDF Election Campaign Started: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान की शुरुआत करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार (11 मार्च) को कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि कांग्रेस ने राजनीतिक विश्वसनीयता खो दी है.
अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम में एलडीएफ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सम्मेलनों का उद्घाटन करने के बाद विजयन ने कहा, "वामपंथ ही एकमात्र ताकत है जो भाजपा के दबाव में नहीं आएगी. सांप्रदायिकता के खिलाफ इसका रुख अटल है. केवल वामपंथ ही भारतीय संविधान और संसदीय लोकतंत्र की रक्षा कर सकता है." उन्होंने कहा कि केरल में एलडीएफ ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक मोर्चा है जिस पर मतदाता सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई में अपना भरोसा जता सकते हैं.
आर्टिकल-370 पर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब केंद्र में भाजपा सरकार ने व्यापक प्रभाव वाले महत्वपूर्ण फैसले लिए तो कांग्रेस नेताओं ने या तो भाजपा का समर्थन किया या चुप रहे. उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए था क्योंकि दोनों पार्टियों की आर्थिक नीति एक जैसी है.” विजयन ने भाजपा सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ पर्याप्त विरोध न करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की.
NRC और UAPA को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि जब संसद में बीजेपी ने NRC विधेयक पेश किया या UAPA अधिनियम में संशोधन किया तब भी सबसे पुरानी पार्टी केंद्र के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देने में विफल रही. विजयन ने कहा कि दोनों कानूनों का उद्देश्य समाज में एक विशेष वर्ग को निशाना बनाना है. कांग्रेस चाहती तो विरोध कर सकती थी. उन्होंने कहा कि केरल में भी कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने का चलन जोर पकड़ने लगा है और लोग कांग्रेस सांसदों के भाजपा खेमे में जाने की संभावना को समझ रहे हैं.
हमास को आतंकवादी संगठन कहने पर थरूर पर बरसे
विजयन ने हमास को आतंकवादी संगठन कहने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस फिलिस्तीन पर इजराइल के उत्पीड़न के विरोध में 'धर्मनिरपेक्ष ताकतों' के साथ जुड़ने में विफल रही.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















