डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी: लाल किले से पीएम मोदी ने दिया 3D फार्मूला, जानें इसकी खासियत
Independence Day: लाल किले की दीवार से पीएम मोदी ने 90 मिनट तक भाषण दिया. मणिपुर पर शांति का संदेश देते हुए उन्होंने देशवासियों से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के खात्मे की अपील की.

Independence Day 2023: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त 2023) को देश को लाल किले से संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने देश की विकास यात्रा पर विस्तार से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा,'भारत को विकसित देश बनने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि इसके पास डेमोग्राफी है, डेमोक्रेसी है और डायवर्सिटी है.'
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए अपने 140 करोड़ 'परिवारजनों' के साथ विकास का 3D फार्मूला शेयर किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है. ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा, देश के युवाओं के पास इस समय अवसर ही अवसर है. देश को पिछले 1000 सालों की दासता से आजादी मिली है.
#WATCH जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता की त्रिमूर्ति देश के सपनों को साकार करने की शक्ति रखती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/nY1GMlaSwX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
पीएम बोले-'अगले साल मैं फिर आऊंगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल मैं फिर आऊंगा और जिन योजनाओं का ऐलान कर रहा हूं उनका उद्घाटन करूंगा. गौरतलब हो कि पीएम मोदी 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे. यह उनके दूसरे कार्यकाल का आखिरी साल है. 2024 में देश में आम चुनाव प्रस्तावित हैं. पीएम मोदी अपने 10 साल का लेखा-जोखा लेकर देश की जनता के सामने होंगे.
'विकसित देशों के बीच लहराएगा भारत का तिरंगा झंडा'
पीएम मोदी ने अपने 140 करोड़ परिवारजनों के साथ 2047 तक भारत का झंडा विकसित देशों के झंडों के बीच तिरंगा झंडा होने का सपना दिखाया. इसके लिए पीएम ने कहा, 'सपने अनेक है. संकल्प साथ है. नीतियां स्पष्ट हैं. लेकिन कुछ सच्चाइयों को हमें स्वीकार करना होगा.
मैं आज लाल किले से आपका आर्शीवाद मांगने आया हूं. आज कुछ चीजों को हमें गंभीरता से लेना होगा. 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न बनाएगा, उस समय दुनिया में भारत का तिरंगा झंडा विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Watch: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वदेशी तोपों से दी गई सलामी, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















