Income Tax Raid: इनकम टैक्स ने छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया, ये रही डिटेल
Income Tax Raid: आयकर विभाग ने 17 नवंबर को की गई छापेमारी में रियल एस्टेट और आभूषण व्यापारियों की 100 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाबी’ आय का पता लगाया है.

Income Tax Raid: आयकर विभाग ने हाल में रियल एस्टेट और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले बिहार के कुछ कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक की ‘बेहिसाबी’ संपत्ति का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को यह जानकारी दी और बताया कि यह छापेमारी 17 नवंबर को बिहार, में पटना, भागलपुर और डेहरी आन सोन और लखनऊ, दिल्ली के कारोबारियों के इन समूहों के लगभग 30 परिसरों में की गई थी.
सीबीडीटी के अनुसार, छापेमारी के दौरान पांच करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और आभूषण जब्त किए गए और 14 बैंक लॉकर सील किए गए. सीबीडीटी ने व्यापारिक समूहों का नाम बताए बिना अपने दिए गए बयान में कहा, ‘‘सोने और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले एक समूह के मामले में दस्तावेजों और अन्य सामग्री की जांच से पता चलता है कि उसने अपनी बेहिसाबी आय को छुपाने के लिए आभूषणों को नकद के रूप में खरीदा.
सीबीडीटी ने दी है जानकारी
’’बोर्ड ने कहा कि जांच में पाया गया कि समूह ने ग्राहकों से एडवांस बुकिंग की आड़ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी राशि अपने बही-खातों में दर्ज की है. वहीं, रियल एस्टेट कारोबार में लगे एक अन्य समूह के मामले में जमीन की खरीद, भवन निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में ‘बेहिसाबी’ नकद लेन-देन के सबूत मिले हैं. इस मामले में जब्त सबूतों ने बेहिसाबी लेनदेन की पुष्टि की है और इसकी मात्रा 80 करोड़ रुपये से अधिक है. सीबीडीटी ने कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता चला है.
पटना में हुई छापेमारी में तहखाने में मिले थे आभूषण
पटना के जाने माने ज्वेलर्स के तीन ठिकानों पर तीन दिन चली थी छापेमारी, जिसमें गुप्त ठिकानों में छुपाकर रखे गए 25 किलो सोना और 50 किलो चांदी की बरामदगी हुई थी. कहा जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं पटना में एक रियल एस्टेट कारोबारी के यहां भी चली छापेमारी में फर्जी दस्तावेज और टैक्स चोरी से संबंधित कागजात मिले थे.
यह भी पढ़ें:
Assam Meghalaya Border Clash: असम पुलिस की फायरिंग में मेघालय के 5 लोगों की मौत, 7 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























