Exclusive: सनातन पर हुआ विवाद, तो ओवैसी का आया जवाब, कहा- 'भारत में सभी धर्मों को...'
Asaduddin Owaisi on Parliament Session: हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने संसद के विशेष सत्र पर चर्चा की.

Asaduddin Owaisi News: सरकार ने सोमवार से पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में संविधान सभा से लेकर संसद की उपलब्धियों, अनुभवों और यादों की चर्चा की जाएगी. हालांकि, इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि संसद के विशेष सत्र में किसी खास बिल को पास करवाया जा सकता है. ऐसा ही कुछ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी मानना है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने पिछले मानसून सत्र में सीआरपीसी-आईपीसी में बदलाव को लेकर बिल पास किया. उससे पहले आर्टिकल 370 को लेकर बिल पास किया गया. ये सभी स्पीकर की मंजूरी के जरिए किए गए. उन्होंने कहा कि इस तरह अचानक से बिल लाकर उन्हें पास करवाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि इस बार संसद से विशेष सत्र में भी कुछ ऐसा ही किया जा सकता है.
किसी भी बिल को पढ़ने के लिए मिले समय: ओवैसी
हालांकि, विशेष सत्र की वजह से होने वाले कुछ नुकसानों को भी ओवैसी ने उठाया. हैदराबाद सांसद ने कहा कि किसी भी एजेंडे के लिए सभी सांसदों को समय दिया जाना चाहिए. अगर अचानक से बिल लाया जाएगा, तो उसमें किसी सांसद का क्या योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के जरिए लाए जाने वाले बिल को पढ़ने का वक्त मिलना चाहिए. हमें नहीं मालूम है कि बीजेपी इस पांच दिन के सत्र में नया बिल लाएगी या नहीं. ये सेशन शुरू होने पर ही पता चलेगा.
सनतान विवाद पर क्या बोले ओवैसी?
जब ओवैसी से पूछा गया कि सनातन धर्म पर विवाद हो रहा है. आपका इस पर क्या कहना है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि मेरा मानना है कि भारत के संविधान में सभी धर्मों को मानने की इजाजत दी गई है. जो धर्म को नहीं मानता है, उसे भी यहां आजादी दी गई है. भारत के संविधान में बोलने की आजादी, अभिव्यवक्ति की आाजादी है. संवैधानिक अधिकार हैं. हम चाहते हैं कि देश की धर्मनिरपेक्षता, विविधता को बस कोई नुकसान नहीं पहुंचाए.
राज्य में बढ़ी सियासी हलचल
तेलंगाना में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य में कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस मौके पर कांग्रेस, बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. हैदराबाद में रविवार को 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' भी मनाया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह इस मौके पर शहर में रैली करने वाले हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के दूसरे दिन की बैठक भी हो रही है. कांग्रेस भी हैदराबाद में रैली करने वाली है.
तेलंगाना में केसीआर बनेंगे मुख्यमंत्री
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से जब सवाल किया गया कि उन्हें क्या लगता है, इस बार किसकी सरकार बनेगी. इस पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता एक बार फिर से केसीआर को मुख्यमंत्री बनाने वाली है. बता दें कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस के साथ एआईएमआईएम खड़ी है. इस बार चुनावों में भी दोनों के साथ लड़ने का प्लान है. यही वजह है कि एआईएमआईएम कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों से दूर रहती है.
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस राज में तेलंगाना में दंगे होते थे. यहां बिजली गुल रहती थी. अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शिक्षा की व्यवस्था नहीं थी. किसानों के लिए पानी नहीं. मगर नौ साल की सरकार में केसीआर ने यहां शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया है. किसानों तक पानी पहुंचाया गया है, जिसकी वजह से यहां पंजाब के बाद दूसरा सबसे ज्यादा चावल का उत्पादन होता है. नौ साल पहले कांग्रेस जिस हाल में राज्य को छोड़ गई थी, उसकी तुलना में आज हालात बदल चुके हैं.
I.N.D.I.A. गठबंधन पर क्या कहा?
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया कि I.N.D.I.A. गठबंधन और एनडीए का आप हिस्सा नहीं हैं. इस पर आप क्या कहना चाहते हैं. ओवैसी ने कहा कि हमारी जगह जनता के दिलों में है. हमारी जगह उन लोगों के आंखों में है, जिन्हें इन सरकारों ने परेशान किया. हमारी जगह लोगों की उम्मीद में है. हमें सिर्फ अपने काम से मतलब है और हम हमेशा अपना काम करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि जहां तक इंडिया की बात है तो ये बड़े-बड़े 'चौधरियों' का एक एलीट क्लब है. इनमें से ज्यादातर तो बीजेपी के साथ रहे हैं. हमें इस गठबंधन से फर्क नहीं पड़ता है. कई सारे छोटे दल हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश महराष्ट्र में छोटी पार्टियां हैं. जिनके साथ हम जा सकते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में राजनीतिक वैक्यूम है, वहां की पार्टियों के साथ गठबंधन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट मैच से पहले राजौरी में गोलियों का खेल खत्म हो', असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर निशाना
आ गया है abp न्यूज़ का Official WhatsApp Channel
यहां फॉलो करें - bit.ly/ABPonWA
Source: IOCL






















