2024 में CBI ने दर्ज किए 900 नए मामले, जांच एजेंसी के डायरेक्टर ने सबके सामने रखी प्रोग्रेस रिपोर्ट
CBI Cases In 2024: सीबीआई डायरेक्टर सूद ने सभी अधिकारियों से ईमानदारी, निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया. इस दौरान CBI के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

CBI Programme: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अकादमी, गाजियाबाद में आयोजित समापन समारोह में सीबीआई के 50 नव नियुक्त विधि अधिकारियों (Law Officers) को औपचारिक रूप से संगठन में शामिल किया गया. इस मौके पर सीबीआई निदेशक (डायरेक्टर) प्रवीण सूद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
समारोह में बोलते हुए CBI निदेशक प्रवीण सूद ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर सभी विधि अधिकारियों को बधाई दी और उन्हें इस प्रशिक्षण में सीखे गए ज्ञान और कौशल को अपने कार्यों में लागू करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि 2024 में CBI ने लगभग 1400 मामलों की जांच (UI) और आगे की जांच (UFI) पूरी की, जबकि लगभग 900 नए मामले दर्ज किए गए.
उन्होंने 2025 में लंबित मामलों के निपटारे की गति तेज करने पर जोर दिया और कहा कि इस दिशा में विधि अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी. सूद ने सभी अधिकारियों से ईमानदारी, निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा (CBI के आदर्श वाक्य - Industry, Impartiality, Integrity) के साथ कार्य करने का आह्वान किया. समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए.
इन अधिकारियों को किया गया सम्मानित
* कॉर्नेलिया सोराबजी ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ इनडोर अध्ययन)- अनुभव शुक्ला
* ओरेटर गैवल ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रस्तुति)- संजय राणा
* एथिक्स स्टार ट्रॉफी (अनुशासन, निष्ठा और अनुकरणीय आचरण के लिए)- महेंद्र कुमार
* एम. के. नांबियार ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ मॉक कोर्ट प्रदर्शन)- वर्डिक्ट विजन ग्रुप
नव नियुक्त विधि अधिकारियों का एजूकेशन बैकग्राउंड
* 8 अधिकारी बी.ए./एल.एल.बी.
* 11 अधिकारी बी.कॉम/एल.एल.बी.
* 3 अधिकारी बी.एससी./एल.एल.बी.
* 1 अधिकारी एम.एससी./एल.एल.बी.
* 24 अधिकारी एल.एल.एम.
3 अधिकारी बी.बी.ए./एल.एल.बी.
CBI के न्यायिक प्रणाली में योगदान को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम CBI में विधि अधिकारियों की भूमिका को प्रभावी बनाने और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूत करने के उद्देश्य से तैयार किया गया था. इसका उद्देश्य नए अधिकारियों को न्यायिक प्रणाली की बारीकियों से अवगत कराना और उन्हें न्यायिक प्रक्रियाओं को तेजी से निष्पादित करने के लिए तैयार करना था.
इस समारोह में CBI के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें अतिरिक्त निदेशक मनोज सशिधर, संपत मीना और एन. वेणुगोपाल, निदेशक अभियोजन डॉ. पद्मिनी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
इस समारोह ने CBI के नए विधि अधिकारियों को भारतीय न्याय प्रणाली में प्रभावी योगदान देने के लिए सशक्त बनाया. CBI का यह कदम देश में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं और अन्य अपराधों की त्वरित जांच और निपटान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें: बैंक घोटाले में CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 दोषियों को 7 साल तक की जेल, 93 लाख का जुर्माना
टॉप हेडलाइंस

