'राजधानी एक्सप्रेस में है बम', कॉल आते ही मचा हड़कंप, जांच के बाद सामने आई चौंकाने वाली वजह
दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की रवानगी में देरी कराने के लिए एक सैन्य अधिकारी ने नशे में बम की अफवाह फैला दी. अब पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.

Hoax Bomb Call News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की रवानगी में देरी कराने के लिए बम की अफवाह फैलाने के मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में शनिवार (21 जनवरी) को भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी को हिरासत में लिया गया.
ट्रेन में बम होने की अफवाह उड़ाई गई थी
बता दें कि शाम 4.48 बजे पीसीआर कमांड रूम ने बम होने की कॉल आने की सूचना पुलिस को दी थी. और, ट्रेन शाम 4.55 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी. ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने पर रेलवे ऑफिसर्स में हडकंप मच गया था. उनकी ओर से तत्काल रेलवे और मध्य जिले के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल भी अभियान में शामिल हुआ, लेकिन कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरीश एचपी ने कहा, "मोबाइल नंबर का पता लगाया गया और यह पाया गया कि कॉल भारतीय वायु सेना से जुड़े एक अधिकारी सुनील सांगवान से आया था."
ट्रेन की रवानगी में देरी कराने के लिए किया ऐसा
पुलिस के मुताबिक, सांगवान को मुंबई के सांताक्रूज में एयरफोर्स स्टेशन पर अपनी पोस्टिंग की जगह जाने के लिए ट्रेन में सवार होना था. वह देर से स्टेशन पर पहुंचे थे तो नशे में दिल्ली से ट्रेन की रवानगी में देरी कराने के लिए बम की अफवाह फैला दी.
डीसीपी ने कहा, "कॉलर को कोच बी-9 सीट नंबर-1 से ट्रेस किया गया था. उसकी पहचान उसके भारतीय वायु सेना के आईडी कार्ड के जरिए की गई थी. पीसीआर कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल हैंडसेट भी बरामद कर लिया गया है."
डीसीपी ने कहा, "कॉल करने वाले का मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
यह भी पढ़ें: एक्शन में खेल मंत्रालय, WFI के कामकाज पर लगाई रोक, अतिरिक्त सचिव भी सस्पेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















