गुजरात राज्यसभा चुनाव: अगर ऐसा हुआ तो दोनों सीट जीत सकती है कांग्रेस, पढें पूरी खबर
गुजरात में राज्यसभा से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हाल ही में पार्टी के कुछ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में गुजरात से कांग्रेस को अपने दो उम्मीदवारों को जीत दिलाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.

अहमदाबादः 19 जून को गुजरात में राज्यसभा चुनाव होना है. कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी अपने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के सामने समस्या है कि वो कैसे अपने दोनों उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजे. दरअसल यह राज्यसभा चुनाव मार्च में होना था, लेकिन जब 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा हुई तो राज्यसभा चुनाव को भी स्थगित कर दिया था.
अब कांग्रेस को दोनों सीटें निकालने के लिए 72 विधायकों की आवश्यकता है, जबकि पिछले एक हफ़्ते में कांग्रेस के तीन विधायक इस्तीफ़ा दे चुके हैं और पांच विधायकों ने मार्च में पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था ऐसे में अब कांग्रेस के पास कुल संख्या 65 है जबकि दोनों सीटें जीतने के लिए कांग्रेस को 7 विधायक और चाहिए.
कांग्रेस के सामने एक विक्लप और है, जिसमें भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक और एनसीपी का एक और एक निर्दलीय विधायक जिगनेश मवानी का भी समर्थन मिल जाए तो भी दोनों सीटें निकालने के लिए तीन विधायकों की संख्या कम पड़ती है ऐसे में कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है, कि वो कैसे अपने दोनों उम्मीदवारों को जीताकर लाए.
वहीं कांग्रेस आलाकमान की तरफ़ से साफ़ कर दिया गया है कि पार्टी के पहले उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल होंगे और दूसरे गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी यानी शक्ति सिंह गोहिल का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. जबकि भरत सिंह सोलंकी का फ़ैसला 19 जून को होगा. अगर कांग्रेस बीटीपी, एनसीपी और बाकि तीन वोट की व्यवस्था कर लेती है तो ही दूसरी सीट जीत सकती है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 2000 से अधिक कोरोना के नए मामले मिले
Coronavirus: दिल्ली में बढ़ने लगे मुंबई से दोगुनी रफ्तार से केस, पहली बार एक दिन में आए 2100 नए मरीज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















