Gujarat Results 2022 Winners List Highlights: गुजरात में BJP की ऐतिहासिक जीत- 156 सीटों पर कब्जा, जानें पल-पल का अपडेट
Gujarat Results 2022 Complete Winners List: गुजरात विधानसभा चुनाव होने के बाद नतीजों का इंतजार कर रही जनता को सबसे तेज नतीजे abp न्यूज पर देखने को मिल रहे हैं. देखिए जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट.

Background
Gujarat Results 2022 Full Winners List: गुजरात विधानसभा चुनाव के समापन के बाद सभी को इसके नतीजों का इंतजार था, जो खत्म हो गया है. राज्य की 182 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम कुछ देर में आएंगे. यहां पर हम आपको चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों की सूची दिखाने जा रहे हैं. जिससे कि पता चल सकेगा कि कौन से उम्मीदवार ने किस जगह से जीत हासिल की है.
गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर वोटों की गिनती की जा रही है. अगर चुनावों की अगर बात करें तो यहां के 33 जिलों में दो चरणों में मतदान किया गया था, जिसमें से पहला चरण 1 दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान किया गया था. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान किया गया था, जिसमें अलग-अलग पार्टियों के 788 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ.
तो वहीं दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 93 विधानसभा सीटों पर हुआ था, जिसमें विभिन्न पार्टियों के 833 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 59.11 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 2.51 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव का हाल
गुजरात विधानसभा के लिए साल 2017 में हुए चुनाव के नतीजों की अगर बात करें तो बीजेपी ने 99 सीटें, कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 92 सीटों की दरकार होती है. एक और बात चुनाव से पहले सदन में बीजेपी विधायकों की संख्या 110 और कांग्रेस के विधायकों की संख्या 60 थी. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के जीते हुए विधायक साल दर साल पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होते रहे.
साल 2022 के चुनाव के नतीजे इसलिए भी खास हैं क्योंकि इस बार दिल्ली नगर निगम में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी थी. हालांकि, गुजरात में आम आदमी पार्टी का वो जादू नहीं देखने को मिला जो दिल्ली में है. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी जितनी मजबूती के साथ उभरी है उससे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के हौसलों को पंख जरूर दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Results 2022 Live Streaming: ABP लाइव से जुड़कर यहां देखें गुजरात चुनाव के सबसे सटीक नतीजे
Gujarat Results 2022: जेतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी जीती
Gujarat Results 2022 Winner: गुजरात की आदिवासी बहुल पावी जेतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयंतभाई राठवा ने आम आदमी पार्टी की राधिका राठवा को हराया. कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.
BJP candidate Jayantbhai Rathwa defeats Aam Aadmi Party’s Radhika Rathwa in tribal- dominated Pavi Jetpur Assembly seat of Gujarat; Congress at 3rd place
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2022
Gujarat Results 2022 Winner: गुजरात के राज्य मंत्री जीते
Gujarat Results 2022: गुजरात के राज्य मंत्री हर्ष सांघवी सूरत की माजुरा सीट से 1,16,675 वोटों से जीते.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















