Gujarat CM Oath Ceremony Highlights: दूसरी बार गुजरात के सीएम बने भूपेंद्र पटेल, कनुभाई देसाई-बलवंत सिंह राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ
Gujarat CM Bhupendra Patel Oath Ceremony Highlights: भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उनके साथ हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा ने भी गुजरात कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.

Background
गुजरात में भूपेंद्र पटेल के साथ आज 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें कई नाम ऐसे है जो पहली बार मंत्री बनेंगे. वहीं,भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक होनी है. गांधीनगर के लीला होटल में बीजेपी विधायकों की मीटिंग होगी. गुजरात में नई सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं. अहमदाबाद पहुंचकर उन्होंने रविवार रोड शो किया. इस दौरान पीएम जीत के लिए जनता को धन्यवाद करते दिखे. गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं. गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को पांच सीटों पर जीत मिली है.
मंत्रिमंडल के साथ दिया था भूपेंद्र पटेल नें इस्तीफा
भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था जिससे राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके. शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है.
अहमदाबाद में पीएम मोदी की किया रोड शो
गुजरात के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी को देखने के लिए देर रात लोगों की भीड़ उमड़ते दिखी. पीएम मोदी का देर रात का नाइट शो काफी हिट साबित होते दिखा. वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने सड़कों पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया.
गुजरात कैबिनेट के चेहरे
गुजरात कैबिनेट की लिस्ट आ गई है. कैबिनेट मंत्री- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलूभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया हैं. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- हर्ष संघवी, जगदीश पांचाल हैं.
राज्य मंत्री- परसोतम भाई सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंसेरिया, भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति होंगे.
परषोत्तम सोलंकी ने ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी नेता नरेश पटेल, बच्चूभाई खाबाद और परषोत्तम सोलंकी ने गुजरात कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
BJP leaders Naresh Patel, Bachubhai Khabad and Parshottam Solanki take oath as ministers in the Gujarat cabinet. pic.twitter.com/c3ZSqBZ0Mv
— ANI (@ANI) December 12, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























