UGC के सुझाव पर बोले जावड़ेकर, BHU और AMU का नाम बदलने का कोई इरादा नहीं
यूजीसी की एक समिति ने कहा था कि इन विश्वविद्यालयों को अलीगढ़ विश्वविद्यालय और काशी विश्वविद्यालय कहा जाए.

नई दिल्ली: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से ‘हिन्दू’ और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ‘मुस्लिम’शब्द हटाने के यूजीसी के सुझाव पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये शब्द हटाने का उनका कोई इरादा नहीं है. जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने एएमयू और बीएचयू के नाम में बदलाव करने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है.
यूजीसी की एक समिति ने सिफारिश की है कि इन दोनों विश्वविद्यालयों के नाम से ये शब्द हटाये जाएं क्योंकि ये संविधान के धर्मनिरपेक्ष चरित्र के अनुरूप नहीं है. गौरतलब है कि इस समिति का गठन 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कथित अनियमिततओं की जांच और एएमयू की ऑडिट रिपोर्ट के बारे में सिफारिश देने के लिए किया गया था. समिति ने कहा था कि इन विश्वविद्यालयों को अलीगढ़ विश्वविद्यालय और काशी विश्वविद्यालय कहा जाए.
इन दोनों विश्वविद्यालयों के अलावा समिति ने जिन दूसरे विश्वविद्यालयों का ऑडिट किया उनमें पांडीचेरी विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा और त्रिपुरा विश्वविद्यालय शामिल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























