दीवाली से पहले आई बड़ी खुशखबरी, जल्द बाजार में आएंगे कम प्रदूषण वाले 'ग्रीन क्रैकर्स'
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने साल 2017 में अपने सीएसआईआर के व्यागनिको को चैलेंज किया था कि वो इस तरह के पटाखे बना कर दें. वहीं पटाखे बनानेवाली कंपनी बालाजी फायरवर्क्स के बालाजी के मुताबिक ये अच्छा फैसला है.

नई दिल्ली: दिवाली नजदीक आ रही है और दिवाली पर पटाखे फोड़ने के शौकीन लोगों के लिए लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. अब से बाज़ार में ग्रीन क्रैकर्स मिलेंगे यानी ऐसे पटाखे जो ना सिर्फ कम आवाज़ करेंगे बल्कि प्रदूषण भी कम करेंगे. ये पटाखे पहले मिल रहे पटाखे की तरह ही होंगे लेकिन इनके फटने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं इनकी कीमत भी पहले मिल रहे पटाखे जैसे ही होगी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सीएसआईआर - NEERI द्वार बनाए गए इन पटाखों को दिखाया.
ये ग्रीन क्रैकर्स व्यज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी सीएसआईआर ने तैयार किए हैं. इन ग्रीन क्रैकर्स या ग्रीन पटाखे से प्रदूषण में 30 फीसदी से ज्यादा की कमी आएगी. वहीं कुछ पटाखे ऐसे है जिनसे प्रदूषण और कम होगा, साथ ही ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आएगी. सरकार ने ये ग्रीन पटाखे बनाने के लिए 230 कम्पनियों के साथ करार किए है. ये कंपनियां जल्द बाज़ार में ये ग्रीन क्रैकर्स बेचेंगी.
खास बात है कि इन पटाखों पर ग्रीन स्टीकर और भी बारकोड होगा. स्टीकर से इस बात की पुष्टि होगी की ये ग्रीन क्रैकर्स है. वहीं बारकोड के जरिए आप स्कैन कर ये पता कर सकते है की ये पटाखे कहां बने है, निर्माता कौन है वहीं पटाखे में क्या केमिकल है, इस सब की पूरी जानकारी मिल जाएगी. वहीं सीएसआईआर जिसने इन पटाखों को बनाया है उसके मुताबिक इनके दाम पहले मिल रहे पटाको जैसे ही होंगे या उसे कम होंगे.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने साल 2017 में अपने सीएसआईआर के व्यागनिको को चैलेंज किया था कि वो इस तरह के पटाखे बना कर दें. अगले एक साल में ही व्यज्ञानिको ने इसे तैयार किया और इसे जल्द से जल्द बाज़ार में लाएंगे. वहीं पटाखे बनानेवाली कंपनी बालाजी फायरवर्क्स के बालाजी के मुताबिक ये अच्छा फैसला है और सीएसआईआर द्वारा तैयार इस पटाखे को कई कंपनी बना रही है जल्द इसके बाज़ार में आने की उम्मीद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















