गोवा चुनाव: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर वेंकैया ने रहस्य बरकरार रखा

पणजी: केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने गोवा में विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर रविवार को रहस्य बरकरार रखा. उन्होंने कहा, ‘‘ विधायक तय करेंगे और पार्टी का संसदीय बोर्ड अंतिम निर्णय करेगा.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बनने के लिए केन्द्र से कोई नेता गोवा भेजा जाएगा, वेंकैया ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आप मुझसे क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं. गोवा से एक शख्स मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. चुनाव हो जाने दें, विधायकों की बैठक होने दें और संसदीय बोर्ड अंतिम निर्णय करेगा.’’
बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि गोवा का अगला मुख्यमंत्री या तो निर्वाचित प्रतिनिधि होगा या केन्द्र से भेजा जाएगा. उनके इस बयान से केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा की राजनीति में वापस भेजने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























