किस नाम से अमेरिका गया था अनमोल बिश्नोई? फेक पासपोर्ट से हुआ खुलासा
Anmol Bishnoi: साल 2022 से फरार अमेरिका में रह रहा अनमोल जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है.

अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जाने के बाद गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने गिरफ्तार किया. वह 2022 से फरार था और कई गंभीर मामलों में एनआईए को उसकी तलाश थी. लॉरेंस बिश्नोई को सजा मिलने के बाद से अनमोल बिश्नोई ही इन गैंग का सारा काम देखता था. 2020 से 2023 के बीच वो लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार को भारत में कई आपराधिक और आतंकी वारदातों को अंजाम देने में मदद करता रहा.
किस नाम से अमेरिका गया था अनमोल बिश्नोई?
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में अनमोल बिश्नोई को पकड़ा गया. यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक करते समय भानू प्रताप नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. जब अमेरिकी अधिकारी को उसपर शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी, जिसमें खुलासा हुआ कि भानु नाम का यह शख्स कोई और नहीं बल्कि, 10 लाख का इनामी अनमोल बिश्नोई है. उसने अमेरिका में एंट्री के लिए कई फर्जी दस्तावेज बनवाए थे.
रूसी पासपोर्ट और जाली दस्तावेज भी बरामद
अनमोल बिश्नोई अक्सर अमेरिका से कनाडा जाता रहता था. उसके पास के कथित तौर पर एक रूसी पासपोर्ट और जाली दस्तावेज बरामद हुए थे. पिछले साल बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में वह मोस्ट वांटेड था. उस पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही करने, खतरनाक हथियार रखने और संगठित अपराध में शामिल होने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.
अमेरिका से आतंकी सिंडिकेट चला रहा था अनमोल
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने दिल्ली की अदालत में पेश किया. साल 2022 से फरार अमेरिका में रह रहा अनमोल जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है. NIA की ओर से कहा गया, "अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए अमेरिका से आतंकी सिंडिकेट चलाना और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा, इसके लिए उसने जमीनी स्तर पर अपने गुर्गों का इस्तेमाल किया."
ये भी पढ़ें : बंगाल की बॉर्डर पर दिखा घुसपैठियों में SIR का डर, बड़ी संख्या में देश छोड़कर भाग रहे बांग्लादेशी, BSF ने दी जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















