Bihar Congress: पहाड़ काटने वाले दशरथ मांझी के बेटे ने थामा कांग्रेस का हाथ, पूर्व जदयू सांसद भी हुए शामिल
Bihar Congress: जदयू नेता भागीरथ मांझी और अनवर अली समेत बिहार के सात दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली.

Bihar Congress: बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल इसे लेकर अभी से सक्रिय हो गए हैं. बिहार में सभी दल चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज (28 जनवरी) कांग्रेस ने सात दिग्गजों को अपने साथ जोड़ा है. इन सात शख्सियतों में माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी भी शामिल हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद अनवर अली भी अब कांग्रेस के खेमे में आ चुके हैं.
अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े इन सात महत्वपूर्ण लोगों ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे.
कौन-कौन हुआ शामिल?
इस लिस्ट में पहला नाम भागीरथ मांझी का है. इनके पिता दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था. दशरथ मांझी को माउंटेन मैन के नाम से भी जाना जाता है. उन पर एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दकी ने दशरथ मांझी का किरदार निभाया था. दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ एक समाजसेवी शख्स हैं. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू का दामन थामा था.
लिस्ट में दूसरा नाम का भी जदयू के साथ कनेक्शन है. अली अनवर अंसारी दो बार जनता दल यूनाइटेड की ओर से राज्यसभा सांसद रहे हैं. वह जदयू के बीजेपी के साथ जाने का विरोध करते रहे हैं. फिलहाल, वह ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हैं.
अन्य पांच शख्सियतों में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निखत अब्बास, आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद, बिहार में अखिल भारतीय प्रजापति कुमार संघ के राज्य अध्यक्ष मनोज प्रजापति, देश के मशहूर हार्ट सर्जन और पद्म श्री से सम्मानित डॉ. जगदीश प्रसाद और प्रसिद्ध लेखक फ्रैंक हुजूर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
NIA Raid in Tamilnadu: तमिलनाडु में 25 जगहों पर NIA की रेड, जानें क्या है मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















