2019 में तो क्या 2090 में भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली: वेंकैया नायडू

नई दिल्ली: देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर हमला करते हुए बीजेपी ने कहा कि 2019 तो क्या 2090 में भी देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि राहुल गांधी दिन में ही सपने देख रहे हैं. राहुल ने कल 'जनवेदना सम्मेलन' में मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई थी और उनकी विफलताएं गिनाई थीं.
Surprised at Cong VP"s claim of getting 'ache din' in 2019, forget 2019 Cong will not be able to come in power even in 2090: Venkaiah Naidu pic.twitter.com/dWnd7aGZmg
— ANI (@ANI_news) January 11, 2017
नायडू ने कहा, ''मैं चकित हूं कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष 2019 में अच्छे दिन लाने का दावा कर रहे हैं. क्या ये अच्छे दिन कांग्रेस के लिए होंगे.'' केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में घोटाले, नीतिगत विफलता, निष्क्रियता, महंगाई और हर क्षेत्र पिछड़ गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन में सपने देख रही है कि वह 2019 में वापस केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी और 2019 तो क्या 2090 में भी देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है.
आपको बता दें कि कल राहुल गांधी ने सीधा सवाल पूछा था कि नरेंद्र मोदी जी बताएं कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन आया?” राहुल गांधी ने पेटीएम को ‘पे टू मोदी” का नाम दिया. राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि मोदी की सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं की ताकत कम की है. इस सरकार में आरबीआई की ताकत कम की गई. नोटबंदी को सरकार की विफलता छिपाने की ढाल बताया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























