'दयनीय स्थिति में विदेश नीति, बांग्लादेश- चीन की दोस्ती नॉर्थ ईस्ट के लिए खतरनाक', कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस ने बांग्लादेश द्वारा चीन को आमंत्रित करने को पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया.

कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में बांग्लादेश द्वारा चीन को व्यापार के लिए आमंत्रित किए जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई है. पार्टी का कहना है कि बांग्लादेश का ये कदम भारत के नार्थ इस्ट की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है.
इसी मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार यानी 31 मार्च को बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मणिपुर जैसे संवेदनशील राज्य की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रही है.
खेड़ा ने अपने बयान में कहा, 'बांग्लादेश का चीन को आमंत्रित करने का ये कदम भारत को घेरने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो हमारे पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.' उनका मानना है कि भारत की विदेश नीति कमजोर हो गई है और यही कारण है कि बांग्लादेश अब चीन को अपने समुद्र (बंगाल की खाड़ी) के रास्ते माल भेजने के लिए न्योता भेज रहा है.
पवन खेड़ा ने किया वीडियो साझा
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे से जुड़े बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें यूनुस ने चीन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बांग्लादेश, बंगाल की खाड़ी का संरक्षक है और चीन को उस रास्ते से व्यापार करने के लिए आमंत्रित किया है.
यूनुस ने उसी वीडियो में यह भी कहा कि भारत के पूर्वी क्षेत्र के सात राज्य समुद्र से घिरे हुए हैं और बांग्लादेश इन राज्यों के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझीदार बन सकता है.
चीन पर अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाने का आरोप
पवन खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि चीन ने पहले ही भारत के अरुणाचल प्रदेश में गांव बसा लिया है और सरकार इस पर भी उचित कदम उठाने में असमर्थ है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस देश की स्वतंत्रता में भारत ने अहम भूमिका निभाई, वह आज हमारे खिलाफ खड़ा हो सकता है.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि सरकार को पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बांग्लादेश के इस कदम से जो खतरा उत्पन्न हो सकता है, उसे गंभीरता से लेना चाहिए.
Source: IOCL





















