Queen Elizabeth-II: ब्रिटिश उच्चायुक्त के घर पहुंचे एस जयशंकर, महारानी एलिजाबेथ-II से मुलाकात का किस्सा किया साझा
Queen Elizabeth-II: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि महारानी को भारत हमेशा एक सच्चा मित्र और शुभचिंतक के रूप में याद करेगा.

Queen Elizabeth-II Death: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के घर पहुंच कर महारानी एलिजाबेथ के निधन पर शोक बुक पर हस्ताक्षर करके अपना शोक व्यक्त किया है. क्वीन एलिजाबेथ-II का निधन बीते गुरुवार की शाम बाल्मोरल कैसल में हुआ था. महारानी 96 साल की थी. महारानी एलिजाबेथ ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली सम्राट थीं.
Signed the condolence book at the UK High Commission to express our profound sorrow on the demise of Her Majesty Queen Elizabeth II.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 12, 2022
She symbolized the continuity and change that ushered her nation into the contemporary era, in tune with global developments. pic.twitter.com/Aj6YEI3NIi
महारानी के निधन पर विश्व के कई बड़े नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनको खास अंदाज में याद किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, "उन्होंने एक युग को परिभाषित किया है. उनका शासनकाल एक राजशाही से काफी ज्यादा थी". भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त कहा कि लोग उन्हें हमारे समय के दिग्गज के रूप में याद करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया और सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता को पहचाना.
महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा. इस शोक सभा में दुनिया के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. किंग चार्ल्स-तृतीय को उनकी मां महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद शनिवार को इंग्लैंड का नया राजा चुन लिया गया है. किंग चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज ने इस दौरान अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ--II को श्रद्धांजलि अर्पित की. 14 नवंबर, 1948 को जन्में, किंग चार्ल्स-तृतीय एलिजाबेथ और फिलिप की पहली संतान थे. 19 साल की उम्र में, वह औपचारिक रूप से वेल्स के राजकुमार बने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















