फ़र्ज़ी कॉल सेंटर के जरिये विदेशी नागरिकों को बनाते थे निशाना, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने किया भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस फ़र्ज़ी कॉल सेंटर के जरिये ये लोग हजारों विदेशियों को करीब 8 करोड़ का लगाया चूना है. पुलिस ने इस कॉल सेंटर के मालिक साहिल दिलावरी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग माइक्रोसॉफ्ट के टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर विदेशी लोगों को अपनी जालसाज़ी का शिकार बना रहे थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस फ़र्ज़ी कॉल सेंटर के जरिये ये लोग हजारों विदेशियों को करीब 8 करोड़ का लगाया चूना है. पुलिस ने इस कॉल सेंटर के मालिक साहिल दिलावरी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कंप्यूटर और लैपटॉप पर भेजते थे पॉप अप मैसेज. सिस्टम में वायरस होने का देते थे झांसा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये लोग अपने कॉल सेंटर के जरिए विदेश में बैठे लोगों को उनके कंप्यूटर लैपटॉप पर पॉपअप मैसेज भेजते थे .जिसमें यह कहा जाता था कि उनके सिस्टम में वायरस घुस गया है और यह लोग माइक्रोसॉफ्ट के टेक्निकल सपोर्ट टीम से बोल रहे हैं . इतना ही नहीं कंप्यूटर से वायरस रिमूव करने का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम अपने अकाउंट में डलवा लेते थे. पुलिस के मुताबिक इस फर्जी कॉल सेंटर के सरगना साहिल ने विदेशों में भी अपने अकाउंट खोले हुए थे . एक बार इनके झांसे में आने के बाद जब लोग इनके अकाउंट में पैसे डाल देते थे तब यह विदेशी अकाउंट के अपने नेटवर्क के जरिए पैसा हिंदुस्तान के अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता था.
एचपी प्रिंटर कंपनी के स्टाफ बनकर भी करते थे ठगी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने इंटरनेट पर एचपी कॉल सेंटर के नाम से अपना नंबर भी डाले हुए थे . अगर किसी शख्स को अपने प्रिंटर को इंस्टॉल करने में दिक्कत आती थी और फिर वह इंटरनेट से एचपी कंपनी का नंबर सर्च कर इन्हें फोन करता था. तब यह लोग प्रिंटर को ठीक करने के नाम पर उसका सिस्टम रिमोट पर ले लेते थे और फिर उससे वायरस होने की बात कहकर भी उनसे ठगी किया करते थे. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.
Source: IOCL





















