सीमा पर पाकिस्तानी हिमाकत के बाद नागरिकों के लिए अमृतसर और श्रीनगर समेत कई एयरपोर्ट बंद
इस बीच पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को देखते हुए भारत ने पांच एयरपोर्ट्स को सिविलिएन्स विमान के उड़ने भरने पर रोक लगा दी गई है.

नई दिल्लीः पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. बालाकोट एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए भारतीय सीमा में घुसे एक विमान को सेना ने मार गिराया है. एक समचार एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबकि पाकिस्तानी वायु सेना के विमान ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी के कारण इन विमानों को खदेड़ दिया गया.
इस बीच पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को देखते हुए भारत ने पांच एयरपोर्ट्स को सिविलिएन्स विमान के उड़ने भरने पर रोक लगा दी गई है.
जिन पांच एयरपोर्ट्स पर सिविलिएन्स विमान को उड़ान भरने से रोका गया है उनमें से पंजाब के अमृतसर, हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला और कुल्लू, उत्तराखंड के देहरादून जबकि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. पठानकोट एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है.
Punjab: Passengers stranded as flight operations at Amritsar airport have been suspended. pic.twitter.com/fQEtEEqZZh
— ANI (@ANI) 27 February 2019
श्रीनगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ''आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.''
हालांकि, अधिकारी ने आपात स्थिति के बारे में नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार सुबह बडगाम जिले में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने को लेकर यह कदम उठाया गया है.
अधिकारी ने बताया कि जम्मू, लेह और श्रीनगर हवाईअड्डों की तरफ जा रहे कुछ विमानों को वापस उन हवाईअड्डों पर भेज दिया गया है जहां से उन्होंने उड़ान भरी थी. सीमा पर दोनों ओर से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब, भारत ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया
एयर स्ट्राइक के बाद गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ी, हाई अलर्ट जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























