Ex-CJI UU Lalit: भारत के पूर्व CJI यूयू ललित के पास अभी हैं 28 सहायक कर्मचारी, कार्यकाल के वक्त थे 40 से ज्यादा पियोन
Ex-CJI UU Lalit: भारत के 49वें सीजेआई रहते जस्टिस यूयू ललित के आधिकारिक आवास पर 40 से ज्यादा सपोर्ट स्टाफ तैनात रहते थे, अब भी यह संख्या काफी ज्यादा है.

India news: भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रहे यूयू ललित (UU Lalit) के पास 28 सहायक कर्मचारियों का स्टाफ है. वह इसी साल सीजेआई के पद से रिटायर हुए थे. जब वह सीजेआई थे, तो उनके पास 40 से ज्यादा सपोर्ट स्टाफ था.
राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अलावा संवैधानिक पोस्ट पर काबिज किसी भी अन्य व्यक्ति को चपरासियों और सपोर्ट स्टाफ का इतना बड़ा लाव-लश्कर नहीं मिला है. जानकारों का कहना है कि अगले महीने जजों के आवास का संकट हो सकता है.
डेढ़ महीने बाद भी 28 सपोर्ट स्टाफ तैनात
यूयू ललित को सीजेआई रहते, 74 दिनों के कार्यकाल में पद पर रहते हुए उनके आधिकारिक आवास 19 अकबर रोड पर 40 से ज्यादा सपोर्ट स्टाफ मिले हुए थे. यूयू ललित 27 अगस्त 2022 से 8 नवंबर 2022 तक भारत के 49वें चीफ जस्टिस रहे थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने कुछ सपोर्ट स्टाफ को रिलीज कर दिया था, लेकिन डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज उनके 19 अकबर रोड आवास पर 28 सपोर्ट स्टाफ तैनात हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यूयू ललित (Ex Cji Uu Lalit) के पास जो 28 सहायक कर्मचारियों का स्टाफ है. उनमें से कुछ बीवीजी इंडिया के कर्मचारी हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme court of india) ने साफ-सफाई और रखरखाव के काम के लिए आउटसोर्स कर रखा है. यदि यूयू ललित से पहले के पूर्व CJI के आधिकारिक आवासों पर तैनात सहायक कर्मचार्मियों की संख्या की बात की जाए तो अब से पहले CJI के आधिकारिक आवास पर औसतन 12-15 सहायक कर्मचारी होते थे और सेवानिवृत्ति के बाद केवल दो या तीन को ही रखा जाता था. ये सहायक कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा ही प्रदान किए जाते थे.
यह भी पढ़िए-
प्रचंड के पीएम बनने पर प्रमोद महाजन का वीडियो वायरल क्यों, कम सीटें मिलने पर भी मिली कुर्सी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























