एलन मस्क के पिता एरोल मास्क आज करेंगे रामलला के दर्शन, राम मंदिर ट्रस्ट करेगा स्वागत
Errol Musk Ram Mandir Ayodhya Visit: एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इस समय भारत दौरे पर हैं और आज वे अयोध्या के राम मंदिर जाएंगे. उन्होंने सनातन धर्म की प्रशंसा भी की है और इसे विश्व शांति का मार्ग बताया.

Errol Musk Ram Mandir Visit: अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इन दिनों भारत दौरे पर हैं. एरोल मस्क आज अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का दौरा करेंगे, जहां वे रामलला के दर्शन कर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करेंगे. यह यात्रा भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनकी गहरी रुचि को दर्शाती है.
सनातन धर्म पर क्या बोले एरोल मस्क?
एरोल मस्क ने सोमवार (02 जून, 2025) को सनातन धर्म की प्रशंसा करते हुए इसे विश्व शांति और कल्याण का मार्ग बताया और शिव को परम रक्षक बताया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर पूरी दुनिया शिव का अनुसरण करे तो सब ठीक हो जाएगा. मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन मैं इससे मोहित हूं. यह इतना पुराना है, धर्म इतना प्राचीन है कि यह मुझे हैरान कर देता है. यह हमें बताता है कि हम वास्तव में कितना कम जानते हैं."
राम मंदिर की पहली मंजिल पर बना राम दरबार
राम मंदिर की पहली मंजिल पर बने राम दरबार और अन्य आठ देवी-देवताओं के मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा 3 से 5 जून के बीच की जाएगी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. उन्होंने लोगों से कहा है कि 5 जून को मुख्य पूजा वाले दिन भीड़ से बचने के लिए अनावश्यक रूप से मंदिर न आएं.
इन मूर्तियों की होगी प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, उनमें शिवलिंग, गणेश जी, हनुमान जी, सूर्य देव, भगवती, अन्नपूर्णा, शेषावतार और श्रीराम दरबार शामिल हैं. यह तीन दिन का वैदिक अनुष्ठान 3 जून से शुरू हुआ है और मुख्य पूजा 5 जून को दोपहर 11:25 बजे होगी. इसके बाद करीब 1 बजे भोग आरती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















